मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर निवासी महिला पिंकी झा के घर से चोरों ने पांच लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. पीड़िता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने बताया है कि वह बीते 30 जुलाई की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गयी. उसकी पुत्री जो नव विवाहिता है, वह अपना सारा ज्वेलरी लेकर उनके घर आयी थी. चोर पड़ोसी की छत के रास्ते से उनके घर में प्रवेश किया. उसके कमरे में जाकर गोदरेज को तोड़कर लेडीज पर्स में रखे सोने का हार, नथिया, अंगूठी, टीका, चांदी का हाथ शंकर, कमरबंद और 50 हजार नकदी समेत पांच लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. सुबह उठे तो घटना की जानकारी हुई. पड़ोसी के छत पर गहना का खाली बॉक्स फेंका हुआ मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है