24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नव- वर्ष में नया उजास हो

नूतन-वर्ष के स्वागत की है तैयारी, बहुत तकलीफ सही,अब नव-वर्ष से उम्मीदें हैं भारी। आशाएँ हैं अनंत जिन्हें उँगलियों पर गिनना है जारी, दुख भरे दिन बीते,जल्दी नये साल की सुबह हो प्यारी।

नूतन-वर्ष के स्वागत की है तैयारी,

बहुत तकलीफ सही,अब नव-वर्ष से उम्मीदें हैं भारी।

आशाएँ हैं अनंत जिन्हें उँगलियों पर गिनना है जारी,

दुख भरे दिन बीते,जल्दी नये साल की सुबह हो प्यारी।

नव- वर्ष में नया उजास हो।

सूरज की तेज़ चमक और पक्षियों की चहक हो।

भय,चिन्ता,ग़म का न कोई साया हो,

स्वजनों की शीतल सुखद छाया हो।

चहुँ ओर खुशियों की हो क्यारी,

न कोई देश विवश हो बंद करने को अपनी सीमाएँ सारी।

न हो किसी को कोई दुख़, न कोई लाचारी,

रहें सब सुरक्षित,न आए असमय किसी के परलोक गमन की बारी।

नव- वर्ष में उत्साह और उल्लास हो,

सबका जीवन पुनः सामान्य होने की आस हो।

हर्ष और उमंग सबके आस-पास हो,

आशाओं का दामन थामे,सबका मंगल करने की प्यास हो।।

2.

हर युवा ढूँढ़े

हर गाँव-गाँव,हर शहर-शहर

हर युवा ढूँढ़े अपनी मंज़िल की डगर।

कोई बाधा न तोड़े उसका इरादा मगर

बढ़ता जाए अपने लक्ष्य की ओर अपने दम पर।

हर युवा की बुद्धि बने अनुभव से प्रखर

हर तर्जुबा बनाए उसकी पैनी नज़र।

उसको हो देश- दुनिया की ख़बर

बढ़ता जाए सफ़लता की ओर उत्तरोत्तर।

उसका हर कर्म देश के लिए हो हितकर

समूचा देश हो जाए उसका घर-द्वार,परिवार।

करना है अपनी धरती और माँ भारती का उपकार

यही विचार मन में हिलोरे मारे बार-बार।।

– सीमा बेरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel