23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus Poem in Hindi: सुन लो कोरोना…

Coronavirus Poem in Hindi: सुन लो कोरोना...

सुन लो कोरोना,भारतवासियों का ऐलान

सुन लो कोरोना , जान लो कोरोना ,तू मरेगा,तू मिटेगा ,

तुम्हे तुम्हारे पापों का दण्ड अवश्य मिलेगा ।

तुमने देश रोका,तुमने दुनियाँ रोकी ,

जहाज-विमान के साथ तुमने रेल भी रोकी ।

स्कूल,कॉलेज और युनिवर्सिटी में रुक गई पढ़ाई ,

विद्यार्थी ,शिक्षक एवं शिक्षाविदों पर तुम्हें जरा भी दया नहीं आई ।

तू मरेगा,तू मिटेगा ,

तुम्हे तुम्हारे पापों का दण्ड अवश्य मिलेगा ।

तू क्या समझता है — तू है सर्वशक्तिमान,

तेरा कभी नहीं होगा सत्यानाश ?

अरे, हमने तो प्लेग, हैजा,कोलोरा ,मलेरिया तथा पोलियो को किया पराजित,

तो तुम किस खेत की मूली है, जो तू नहीं होगा पराजित ।

तूने संक्रमण फैलाया ,हमने लॉकडाउन करके सेनटाईजिंग कराया ,

तूने कोरोना मरीज़ का आँकड़ा बढ़ाया ,हमने कॉरोनटाईन का दायरा बढ़ाया ।

तूने मौत का तांडव मचाया ,

हमने उपचार के तरीके सुझाया ।

कर लो करना है जितना करना है अत्याचार ,

हमारे डाक्टर ,नर्सेस और मेडिकल स्टाफ करते रहेंगे कोरोना मरीजों का उपचार ।

न रुकेंगे,,न थकेंगे लॉकडाउन का विस्तार करेंगें ,

तुम्हारी मौत तक इंतजार करेंगे ।

अब भी यदि तुम्हारे अंदर थोड़ी सी भी इंसानियत बची है , तो

जहाँ से तुम आये हो वहीँ चले जाओ.

हमें चैन से रहने दो,हमें चैन से जीने दो ।

तुम्हें तो सभी बच्चे और बुजुर्गों की बददुआ लगेगी और सजा भी मिलेगी ,

क्योंकि तू एक दिन अवश्य मरेगा  I

तो सुन लो कोरोना और कोविड-19, एक दिन ,

तुम्हें तुम्हारे पापों का दंड अवश्य मिलेगा—तुम्हें तुम्हारे पापों का दंड अवश्य मिलेगा।

लॉकडाउन के दौरान डी. के.पंडित द्वारा स्वरचित कविता , केंद्रीय विद्यालय बालीगंज,KOLKATA

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel