24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi: विश्वकर्मा अधिकार रैली में बोले मंत्री दीपक बिरुवा- विश्वकर्मा समाज की मांगों पर सरकार गंभीर

सुदेश कुमार महतो ने कहा कि समाज जब तक एकजुट नहीं होगा, तब तक उसकी मांगों पर कोई भी गंभीर नहीं होगा. आज समाज के इस कार्यक्रम में जैसी भीड़ उमड़ी है, उसे देखकर लग रहा है कि समाज एकजुट है.

Ranchi: विश्वकर्मा समाज की मांगों को लेकर सरकार गंभीर है. समाज की मांगों को पूरा करने की दिशा में सरकार जल्द ही कदम उठायेगी. यह बात चंपाई सोरेन सरकार में नवनियुक्त मंत्री दीपक बिरुवा ने कही. वह मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की ओर से मोरहाबादी मैदान में आयोजित विश्वकर्मा अधिकार रैली में बोल रहे थे. इसमें भाग लेने के लिए पूरे राज्य से विश्वकर्मा समाज के हजारों सदस्य पहुंचे थे.

भीड़ बता रही है कि समाज एकजुट है : सुदेश महतो

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सुदेश कुमार महतो ने कहा कि समाज जब तक एकजुट नहीं होगा, तब तक उसकी मांगों पर कोई भी गंभीर नहीं होगा. आज समाज के इस कार्यक्रम में जैसी भीड़ उमड़ी है, उसे देखकर लग रहा है कि समाज एकजुट है. ऐसे में समाज को हक और अधिकार से कोई वंचित नहीं रख सकता है. सुदेश महतो ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगों को जब भी उनकी जरूरत होगी, वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे.

Also Read : विश्वकर्मा पूजा पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ बोले- समाज के प्रति दृष्टि और नजरिया होना चाहिए बेहतर

सरकार मांगें पूरी करे, नहीं तो करेंगे आंदोलन

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि अब हमारा समाज अपनी भागीदारी लेने का काम करेगा. अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो समाज द्वारा आंदोलन को तेज करने का काम किया जायेगा.

इन लोगों ने भी किया संबोधित

कार्यक्रम को अर्जुन शर्मा, संजय कुमार, देवराज शर्मा, प्रदीप शर्मा, लक्ष्मण राणा, शंकर विश्वकर्मा, दिलीप शर्मा, रमेश मिस्त्री, अरुण कुमार ठाकुर, शिव किशोर शर्मा, संतोष कुमार, मनोज विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, नुनूलाल विश्वकर्मा, विनोद शर्मा, राम लखन राणा, गणेश राणा, यदु राणा, सुभाष राणा, विनोद राणा, देवकी राणा, अनिल शर्मा, गंगाधर शर्मा, नुनूलाल विश्वकर्मा, डॉ बाबूलाल शर्मा, विनीत शर्मा, मिथलेश्वर प्रसाद राणा, राम विलास शर्मा, जीतन राणा, अवधेश शर्मा, पिंटू शर्मा, गौतम शर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, कृष्णा शर्मा, रमेश शर्मा, संदीप शर्मा, संजीव शर्मा, अशोक शर्मा, दीपक राणा, अरविंद शर्मा, शशि भूषण शर्मा, संजीत शर्मा, रंजीत शर्मा और बिट्टू शर्मा सहित कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया.

Also Read : आज के विश्वकर्मा : अपने हुनर व मेहनत के बल गढ़ रहे हैं बेहतर कल, इनकी प्रतिभा देख आप भी रह जाएंगे दंग

समाज की आठ सूत्री मांगें

  • 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा पर सरकारी अवकाश की घोषणा हो.
  • झारखंड में भी आर्टिजन डेवलपमेंट बोर्ड का गठन किया जाये.
  • राज्य में पिछड़ी जाति को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण मिले.
  • झारखंड में लोहार जाति को एसटी की सुविधा बहाल करें.
  • राज्य में भी जल्द से जल्द जातिगत जणगणना कराये सरकार.
  • झारखंड के सभी शिक्षण संस्थानों और सरकारी विभागों में बढ़ई, मिस्त्री तथा लोहार की बहाली हो.
  • विश्वकर्मा समाज के लोगों को आरा मशीन का आवंटन किया जाये.
  • विश्वकर्मा जाति के लोगों को सस्ती दर पर लकड़ी देने की व्यवस्था की जाये.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel