24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिओमी रेडमी नोट का यह फोन हुआ लांच, कैमरा 16 मेगापिक्सल, जानें क्या है खास

नयी दिल्ली :भारत के स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने वाली कंपनी जिओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 5A लॉन्च की है. शानदार कैमरा फीचर्स के साथ लैस इस फोन की अनुमानित कीमत 6700 – 11, 500 रुपये हो सकती है. फोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा. 2 जीबी , 3 जीबी व 4 […]

नयी दिल्ली :भारत के स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने वाली कंपनी जिओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 5A लॉन्च की है. शानदार कैमरा फीचर्स के साथ लैस इस फोन की अनुमानित कीमत 6700 – 11, 500 रुपये हो सकती है. फोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा. 2 जीबी , 3 जीबी व 4 जीबी रैम के वेरिएंट की कीमत क्रमश : 6700, 8600 और 11,500 रुपये की कीमत होने का अनुमान है.

कैमरे की बात करें तो Xiaomi Redmi Note 5A के रियर में LED फ्लैश सपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 3080mAh जो 35 घंटे तक कॉल टाइम और 11 दिन तक का स्टैंडबॉय टाइम देने में सक्षम है. फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फोन में अत्याधुनिक MIUI 9 सॉफ्टवेयर है. फोन में दो सिम नैनो सिम का स्लॉट है.कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, Bluetooth v4.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Wi-Fi Direct और GPS + GLONASS मौजूद हैं.
Xiaomi Redmi Note 5A के हाई वैरिएंट की बात करें तो, इसे 3GB रैम+32GB स्टोरेज और 4GB रैम+64GB स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है. हाई वैरिएंट की खासियत ये है कि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है. प्रीमियम वैरिएंट में स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Adreno 505 GPU दिया गया है. इसके फ्रंट में सॉफ्ट लाइट फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का अपग्रेडेड कैमरा दिया गया है. बाकी स्पेसिफिकेशन्स स्टैंडर्ड Redmi Note 5A वैरिएंट के जैसे ही हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel