Electric Three Wheelers: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है. पर्यावरण के प्रति जागरूकता और ईंधन लागत की बचत की सोच अब आम हो चुकी है. ऐसे में पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने दो नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर मॉडल आपे ई-सिटी अल्ट्रा और आपे ई-सिटी एफएक्स मैक्स को बाजार में उतारा है. ये दोनों मॉडल विशेष रूप से भारतीय परिस्थितियों और ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं.
तकनीक और भरोसे का संगम
पियाजियो व्हीकल्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डिएगो ग्राफी का कहना है कि भारत में ईवी की मांग बढ़ने के साथ ही उनका उद्देश्य टिकाऊ और आजीविका सुधारने वाले वाहन तैयार करना है. वहीं, कंपनी के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट अमित सागर ने कहा कि ग्राहक अब ऐसी गाड़ी चाहते हैं जो लंबी दूरी चले, कम खर्च करे और तकनीक में भी अव्वल हो और यही गुण इन नए मॉडल्स में देखने को मिलते हैं.
आपे ई-सिटी अल्ट्रा: लंबी रेंज और स्मार्ट फीचर्स
यह मॉडल 9.55 किलोवॉट की पावर के साथ आता है और एक बार चार्ज करने पर 236 किमी तक की दूरी तय कर सकता है. इसमें बूस्ट मोड, क्लाइंब असिस्ट और स्मार्ट 4जी टेलीमैटिक्स जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे एक स्मार्ट सवारी बनाते हैं.
आपे ई-सिटी एफएक्स मैक्स: दमदार परफॉर्मेंस
एफएक्स मैक्स मॉडल 30 एनएम टॉर्क के साथ आता है और इसकी रेंज 174 किमी है. इसमें प्रिज़मैटिक सेल बैटरी का उपयोग किया गया है, जो लंबी उम्र और भरोसेमंद परफॉर्मेंस का वादा करती है.
इसे भी पढ़ें: Focused Fund: चुनिंदा शेयरों में पैसा लगाने पर मिलेगा बंपर रिटर्न, मगर कैसे? जानें एक्सपर्ट की राय
सफर बनेगा अब किफायती और पर्यावरण के अनुकूल
पियाजियो के ये नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर न सिर्फ स्मार्ट और टिकाऊ हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत और हरित भविष्य के सपने को भी साकार करते हैं. अब सफर पॉवरफुल, भरोसेमंद और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होगा.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता क्या है महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट, जान जाएगा तो पतियों की जेब मिलेगी खाली
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.