25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीवाली ऑफर की धूम : किफायती बजट के स्मार्टफोन पर कैश बैक ऑफर

इंटरनेट पर दीवाली ऑफर की धूम मची हुई है. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने किफायती बजट के दो स्मार्टफोन नोकिया लूमिया 530 (डुअल सिम), लूमिया 630 और लूमिया 630 (डुअल सिम) स्मार्टफोन्स पर कैशबैक ऑफर पेश किया है. ये ऑफर कंपनी की तरफ से 23 अक्टूबर तक दिया जा रहा है. स्टॉक खत्म होने पर भी ऑफर […]

इंटरनेट पर दीवाली ऑफर की धूम मची हुई है. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने किफायती बजट के दो स्मार्टफोन नोकिया लूमिया 530 (डुअल सिम), लूमिया 630 और लूमिया 630 (डुअल सिम) स्मार्टफोन्स पर कैशबैक ऑफर पेश किया है.
ये ऑफर कंपनी की तरफ से 23 अक्टूबर तक दिया जा रहा है. स्टॉक खत्म होने पर भी ऑफर को खत्म कर दिया जाएगा. इस ऑफर में कंपनी ने लूमिया 530 डुअल सिम फोन की कीमत 1,001 रु पये कम कर दी है. अब ये स्मार्टफोन 6,198 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा, लूमिया 630 और लूमिया 630 डुअल सिम पर 1,501 रुपये कैश बैक ऑफर है.
ऑफर के बाद इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत 8,498 रु पये और 9,498 रु पये हो चुकी है. ये ऑफर नोकिया इंडिया के ऑनलाइन स्टोर के अलावा कुछ चुनिंदा नोकिया प्रायोरिटी डीलर्स और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. इसके अलावा कंपनी में ग्राहकों के लिए 100 फीसदी कैशबैक ऑफर भी पेश किया है, जिसमें नोकिया लूमिया 530 Dual Sim, लूमिया 630, लूमिया 630 Dual Sim, लूमिया 730, लूमिया 830, लूमिया 930, लूमिया 925, लूमिया 1020, लूमिया 1320 और लूमिया 1520 स्मार्टफोन शामिल हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel