28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब xiaomi की redmi note मचाएगी भारतीय बाजार में धूम

चीन की प्रसिद्ध मोबाइल निर्माता कंपनी xiaomi भारतीय बाजार में सफलता के झंडे गाड़ चुकी है. चाइना की ब्‍लैकबैरी मानी जाने वाली xiaomi की xiaomi mi3 और redmi 1s ने भारतीय बाजार में दस्‍तक देते ही भारतीय बाजार में छा गयी थी. आजइसका एक और प्रोडक्ट बाजार में लांच होने जा रहा है. redmi note […]

चीन की प्रसिद्ध मोबाइल निर्माता कंपनी xiaomi भारतीय बाजार में सफलता के झंडे गाड़ चुकी है. चाइना की ब्‍लैकबैरी मानी जाने वाली xiaomi की xiaomi mi3 और redmi 1s ने भारतीय बाजार में दस्‍तक देते ही भारतीय बाजार में छा गयी थी. आजइसका एक और प्रोडक्ट बाजार में लांच होने जा रहा है. redmi note स्‍मार्टफोन की कीमत 9,999 रूपये होगी. उम्‍मीद की जा रही थी की ये फोन दिसंबर में लांच होगी.
redmi note की डिजाइन पहले के दो फोन की तरह ही है. 5.5 की स्‍क्रीन के इस फोन में एचडी रेजोल्‍यूशन (720*1280 पिक्‍सल) है. इसमें 3100 एमएच की बेहतरीन बैटरी बैकअप है. हांलाकि यह फोन थोड़ा भारी है. 199 ग्राम की इस फोन का डायमेंशन 154 x 78.7 x 9.5 mm है. इसमें कंपनी ने एंड्रॉइड 4.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो बहुत पुराना है.
8 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले इस फोन को 32 जीबी तक बढाया जा सकता है. इस फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर है. ये क्वाड-कोर 1.7 GHz प्रोसेसर के साथ उपलब्‍ध होगा. इसके अलावा इसमें MALI 450MP4 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया गया है.
कनेक्‍टीविटी के लिए GPRS, WI-FI, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो यूएसबी पोर्ट है. इसमें 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट और 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा है, जो सेल्‍फी के लिहाज से अच्‍छी है्.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel