23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KTM लवर क्या सच में छपरी होते हैं? जानिए कैसे हो रही है इतनी बदनामी

KTM के बाइक्स अपने दमदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है, तो वहीं कुछ लोग इसे छपरी बाइक के नाम से भी जानतें हैं. सोशल मीडिया की दुनिया ने KTM छपरी के नाम से इस बाइक को मशहूर कर दिया है. जिसके कारण लोग इस बाइक को खरीदने से बचतें हैं.

KTM बाइक्स अपने स्टाइलिश डिजाइन और पॉवर परफॉरमेंस के मामले में बेहतर होती हैं. लेकिन कुछ लोग इस कंपनी की बाइक को छपरी बाइक की नजर से देखते हैं. तो आखिर ऐसी क्या वजह है कि लोग KTM बाइक्स को छपरी टैग देने लगे हैं? दरअसल, सोशल मीडिया के इस दौर ने KTM बाइक को धीरे-धीरे छपरी बाइक बना दिया. वो कहते हैं किसी भी चीज़ का अति होना हानिकारक होता है. ठीक ऐसा ही कुछ KTM की बाइक के साथ हुआ. KTM की बाइक अपने इंस्टेंट पिक-अप के लिए राइडर्स के बीच मशहूर है. एक स्पोर्टस बाइक के नज़रिये से इसमें तमाम तरह के फ़ीचर्स दिए गए है. इसकी खूबियां ही इसकी इमेज पर भारी पड़ गयी.

यह भी पढ़ें: EVs Without DL: किन 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बिना लाइसेंस के चला सकतें हैं?

आखिर क्यों KTM बाइक के साथ छपरी का टैग?

ज्यादातर इस बाइक इस्तेमाल लाल, पीले, हरे जैसे रंगबिरंगे बालों वाले युवाओं को करते हुए देखा गया है. जो भारत में रंगबिरंगे बालों को एक अच्छी व्यक्तित्व की निशानी नही मानी जाती है. बाइक की साइलेंसर को खोल कर सड़क के बीचों बीच तेज आवाज के साथ चलाना और लहेरिया कट मारने जैसी चीजों को भी लोग छपरी होने का निशानी मानते हैं. इतना ही नही इस बाइक के साथ निब्बा-निब्बी कपल्स को रील्स बनाते भी देखा जाता है.  इतना ही नही कुछ ओछे मानसिकता वाले युवाओं को उटपटांग तरीके से स्टंट करते हुऐ भी देखा जाता है. जिसकी वीडियोस और रील्स आये दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहतें हैं.

यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड ने 3.37 लाख रुपये में लॉन्च की क्लासिक 650, जानें इसमें क्या है खास?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel