24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब Flipkart से घर बैठे ही खरीद सकते हैं Bajaj की बाइक्स, बस करना होगा ये काम

अब आप घर बैठे ही बस एक क्लिक पर अपनी ड्रीम बाइक खरीद सकेंगे. इसे लेकर Bajaj ने Flipkart के साथ टाई-अप किया है. Flipkart पर Bajaj की 100cc से लेकर 400cc तक की बाइक्स बिकेंगी.

Bajaj Bikes on Flipkart: Bajaj की बाइक्स अब Flipkart पर ऑनलाइन मिलेंगी! जी हां आपने ठीक पढ़ा, इसे लेकर बजाज ने फ्लिपकार्ट के साथ एक टाई-अप किया है. जिसके अंतर्गत बजाज बाइक्स की एक लंबी रेंज ऑनलाइन उपलब्ध होगी. ये एक क्रांतिकारी कदम है इससे पहले भारत में ऑनलाइन व्हीकल बेचने का कोई प्रचलन नहीं रहा है.

फिलहाल 25 शहरों में शुरू होगी योजना

इस समझौते के तहत बजाज की 100cc से लेकर 400cc तक की बाइक्स Filpkart पर उपलब्ध रहेंगी. शुरुआती दौर में 25 शहरों में ऑनलाइन बाइक की बिक्री शुरू की जाएगी, जिसके बाद धीरे-धीरे देश के अन्य शहरों में ये सेवा लागू की जाएगी.

Also Read: Bajaj Freedom 125 CNG को खरीदने की मची होड़, वेटिंग पीरियड जानकर चौंक जाएंगे आप

एक क्लिक में अपनी ड्रीम बाइक तक पहुंच सकेंगे

इस फैसिलिटी के बाद आप बस एक क्लिक में अपनी ड्रीम बाइक तक पहुंच सकेंगे अन्य बाइकों से उसकी तुलना कर सकेंगे. इसके साथ ही कुछ ऑनलाइन छूट, क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई ऑफर, रेट ऑफ इंटरेस्ट सबकुछ की जानकारी मिनटों में हासिल कर लेंगे और और बाइक पसंद आने पर उसे बुक भी कर सकेंगे.

मोटरसाइकिल खरीदने की जर्नी में क्रांति

Bajaj और Flipkart के बीच हुए समझौते की जानकारी देते हुए बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल डिवीजन के प्रमुख Sarang Kanade ने कहा कि, इससे मोटरसाइकिल खरीदने की जर्नी में क्रांति आ जाएगी, उन्होंने ग्राहकों की संतुष्टि और इनोवेशन के प्रति कंपनी के समर्पण के बारे में बताया.

वहीं Flipkart के वाइस प्रेसिडेंट Jagjeet Harode ने कहा कि, ऑनलाइन मोटरसाइकिल बुकिंग प्रक्रिया ग्राहकों को बेजोड़ सुविधा प्राण करेगी. कंपनी इस साझेदारी को भारतीय ग्राहकों के लिए पहुँच का विस्तार करने में एक महत्वपूर्ण क्षण के रूप में देखती है.

Also Read: FASTag के नियमों में बदलाव, इन वाहनों को देना होगा दोगुना टोल टैक्स

देखें वीडियो:


Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel