Top 5 Electric Scooter: भारत में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिये सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद को बढावा दे रही है. इलेक्ट्रिक स्कूटर इको-फ्रेंडली होने के साथ-साथ बजट फ्रेंडली भी होता है. ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसे ही टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं.
Bajaj Chetak 3501
बजाज चेतक सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 153 किमी तक की रेंज देता है. ऐसे में यह स्कूटर आप खरीद सकते हैं. इस स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 1.35 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 1.40 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें: दुनिया की नंबर-1 टू-व्हीलर कंपनी की सेल हो गयी आधी, गाड़ियों की बिक्री में आई 43% की भारी गिरावट
TVS iQube ST
टीवीएस आईक्यूब एस टी भी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 1.28 लाख रुपये से शुरू होती है. टॉप वेरिएंट की कीमत 1.59 लाख रुपये तक जाती है. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 150 किमी तक की रोड रेंज देता है.
Ather 450X
ऐथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 126 किमी तक की रोड रेंज देता है. चाहे तो आप इसे भी खरीद सकते हैं. इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 1.49 लाख रुपये है. वहीं टॉप वेरिएंट की प्राइस 1.79 लाख रुपये है.
River Indie
इलेक्ट्रिक स्कूटर रिवर इंडी भी खरीदने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 1.43 लाख रुपये है. वहीं यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 161 किमी की रोड रेंज को कवर करता है.
Simple One
सिंपल वन स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 1.67 लाख रुपये हैं. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 240 किमी तक की रोड रेंज देता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी बाजार में नया है, लेकिन खरीदने के लिए एक बेस्ट स्कूटर है.
यह भी पढ़ें: Hero की बाइक केवल 60,000 रुपये में, दमदार इंजन और नये फीचर्स के साथ