Cheapest Bikes in India 2025: भारत में लोग बाइक खरीदने से पहले उसकी माइलेज के बारे में जानना चाहते हैं. अक्सर लोग ऐसी ही बाइक्स की तलाश में रहते चाहते हैं जिसकी माइलेजज्यादा हो और कीमत कम हो. भारतीय बाजार की अक्सर सस्ती मोटरसाइकिल अपने बेहतर परफॉरमेंस और माइलेज देने के लिए जानी जाती है. इन बाइक्स की खासियत यह है कि सस्ती बाइक्स कई महंगी-महंगी मोटरसाइकिल से भी ज्यादा माइलेज देती हैं. आइए जानतें हैं भारत की 5 सबसे सस्ती बाइक के बारे में जो जबरदस्त माइलेज और पावर परफॉरमेंस के साथ आती है.
यह भी पढ़ें: Mahindra ये 3 पुरानी एसयूवी को फिर से लाने की तैयारी कर रही है, जल्द होगी लॉन्च
हीरो एचएफ 100 कीमत और फीचर्स (Hero HF 100 Price and Features)
हीरो एचएफ 100 भारत की सबसे सस्ती मोटरसाइकिलों में से एक है. जिसमें एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. इस बाइक का इंजन 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी इस मोटरसाइकिल पर 70 kmpl की माइलेज का दावा करती है. हीरो एचएफ 100 की एक्स-शोरूम प्राइस 59,018 रुपये है.
टीवीएस स्पोर्ट कीमत और फीचर्स (TVS Sport Price and Features)
टीवीएस स्पोर्ट 109.7 cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन के साथ आता है. यह इंजन 6.03 kW का पावर और 8.7 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. ये बाइक 90 kmph की टॉप-स्पीड के साथ 80 kmpl का माइलेज देती है. टीवीएस स्पोर्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 59,881 रुपये है.
हीरो एचएफ डीलक्स कीमत और फीचर्स (Hero HF Deluxe Price and Features)
हीरो एचएफ डीलक्स भी इस सेगमेंट की एक सस्ती बाइक है. इस मोटरसाइकिल में 97.2 cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. बाइक का इंजन 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. हीरो एचएफ डीलक्स 75 kmpl की माइलेज देती है और इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 59,998 रुपये है.
होंडा शाइन 100 कीमत और फीचर्स (Honda Shine 100 Price and Features)
होंडा कंपनी की शाइन 100 भी बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है. इसका बाइक का इंजन 5.43 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता जनरेट करता है. ये मोटरसाइकिल 65 kmpl की माइलेज देती है. होंडा शाइन 100 की एक्स-शोरूम प्राइस 66,900 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Yamaha मोटर्स जल्द लॉन्च करने जा रही है 890 cc इंजन के साथ ये दमदार स्पोर्ट बाइक
टीवीएस रेडियॉन कीमत और फीचर्स (TVS Radeon Price and Features)
टीवीएस रेडियॉन भी एक सस्ती माइलेज बाइक है. इस बाइक के इंजन से 6.03 kW का पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 63 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. टीवीएस रेडियॉन की एक्स-शोरूम प्राइस 70,720 रुपये है.