23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विलायत से आ रही हार्ले-डेविडसन बड़ी रेंज वाली 10 बाइक, जल्द होंगी लॉन्च

Harley-Davidson Big Range Bike: हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने आयातित हार्ले बाइक की लाइन-अप की घोषणा की है, जो उनकी कीमतों के साथ भारत में बेची जाएंगी. इन दोनों कंपनियों ने पुष्टि की है कि इस साल देश में 10 बाइकों को विलायत से मंगाया जाएगा.

Harley-Davidson Big Range Bike: क्रेजर मोटरसाइकिल बनाने वाली दिग्गज कंपनी हार्ले-डेविडसन विलायत से 10 बड़ी रेंज वाली बाइक्स को आयात करके भारत में बेचेगी. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने आयातित हार्ले बाइक की लाइन-अप की घोषणा की है, जो उनकी कीमतों के साथ भारत में बेची जाएंगी. इन दोनों कंपनियों ने पुष्टि की है कि इस साल देश में 10 बाइकों को विलायत से मंगाया जाएगा. इनमें से कुछ बाइक मौजूदा मॉडल हैं, जबकि अन्य को ताजा अपडेट किया गया है. बड़ी बाइक रेंज में सबसे किफायती नाइटस्टर होगी, जिसकी कीमत 13.39 लाख रुपये है. वहीं, हार्ले-डेविडसन की सबसे महंगी विलायती मोटरसाइकिल रोड ग्लाइड है, जिसकी कीमत 41.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.

10 साल बाद भारत लौट रही हैं ये बाइक्स

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हार्ले-डेविडसन की मोटरसाइकिलों में लिक्विड-कूल्ड वी-ट्विन इंजन के साथ नए स्पोर्टस्टर परिवार के तीन मॉडल हैं. इनमें नाइटस्टर, नाइटस्टर स्पेशल और स्पोर्टस्टर एस शामिल हैं. पारंपरिक क्रूजर रेंज को फैटबॉय 114, फैटबॉय 117, हेरिटेज 117 और ब्रेकआउट 117 रिप्रेजेंट करती हैं. यह लगभग 10 साल के बाद भारत वापस आ रही हैं. इतना ही नहीं, पैन अमेरिका एडवेंचर बाइक भी भारत लौट आई है.

स्ट्रीट ग्लाइड और रोड ग्लाइड को किया गया अपडेट

इन मोटरसाइकिल में स्ट्रीट ग्लाइड और रोड ग्लाइड मॉडल को अभी हाल ही में अपडेट किया गया है. इन दोनों बाइक्स में बड़ी 117 मोटर का उपयोग किया गया है. इसके बारे में कहा जाता है कि यह राइडर के लिए बेहतर थर्मल आराम प्रदान करता है. बाइक में बेहतर एयरोडायनामिक्स, बढ़ी हुई रियर सस्पेंशन और एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो 12.3 इंच के बड़े टीएफटी डिस्प्ले के माध्यम से काम करता है.

हार्ले-डेविडसन की मोटरसाइकिलों के दाम

अब अगर इन मोटरसाइकिलों के दाम के बारे में बात की जाए, तो भारत के एक्स शोरूम में नाइटस्टर की कीमत 14.09 लाख, स्पोर्टस्टर एस की 16.49 लाख रुपये, फैट बॉब 114 की 21.49 लाख रुपये, पैन अमेरिका स्पेश की 24.64 लाख रुपये और फैट ब्वॉय 114 की 25.69 लाख रुपये है. इसके अलावा, हेरिटेज 114 की कीमत 27.19 लाख रुपये, ब्रेकआउट 117 की 30.09 लाख रुपये, स्ट्रीट ग्लाइड 38.79 लाख रुपये और रोड ग्लाइड की कीमत 41.79 लाख रुपये तय की गई है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel