22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hero Pleasure Plus Xtec Sports बनेगा नंबर वन स्कूटर, खास फीचर्स से है लैस

Hero Pleasure Plus Xtec Sports: हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स के दूसरे एलीमेंट्स में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में सिंगल शॉक शामिल हैं. हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स में एक अलग तरह की पेंट स्कीम दिया गया है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है.

Hero Pleasure Plus Xtec Sports: देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने नए स्पोर्ट वेरिएंट में प्लेजर प्लस एक्सटेक स्कूटर को बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 79,738 रुपये तय की है. यह स्कूटर एक्सटेक स्टैंडर्ड और एक्सटेक कनेक्टेड वेरिएंट के बीच का मॉडल है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को न्यू पेंट स्कीम और बॉडी ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है. इसका लुक भी काफी आकर्षक है.

हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स की खासियत

हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स में एक अलग तरह की पेंट स्कीम दिया गया है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इस स्कूटर को अब एब्राक्स ऑरेंज ब्लू कलर स्कीम के साथ बेस कलर और ऑरेंज हाइलाइट्स के रूप में ब्लू मिलता है. फ्रंट एप्रन, फेंडर और साइड पैनल पर 18 इंच के स्टिकर हैं, जबकि व्हील पर ऑरेंज पिनस्ट्रिप हैं. स्पोर्टी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले बॉडी-कलर ग्रैब रेल और रियरव्यू मिरर भी मिलते हैं.

हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स के इंजन

हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. इस स्कूटर 110.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8 बीएचपी की अधिकतम पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. मोटर को सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स 106 किलोग्राम (कर्ब) में हल्का है और इसकी ईंधन टैंक क्षमता 4.8 लीटर है.

Also Read: कौन हैं डॉ सुरेश नांबियार जिनका वीडियो आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट?

हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स के फीचर्स

हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स स्कूटर के दूसरे एलीमेंट्स में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में सिंगल शॉक शामिल हैं. स्कूटर में 10-इंच के पहिए लगे हैं. दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के साथ पावर रोकने के लिए कॉम्बी ब्रेकिंग है. इसके अलावा, इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप दिया गया है. नया स्पोर्ट्स वेरिएंट टॉप-स्पेक एक्सटेक कनेक्टेड वेरिएंट से लगभग 3,000 रुपये सस्ता है. यह स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा 6जी, टीवीएस ज्यूपिटर आदि को टक्कर देता है.

Also Read: डिजाइन फेज में ही तय हो जाती है Electric Two Wheeler Price

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel