Honda Bikes with E-Clutch Technology: भारत में होंडा टू-व्हीलर इंडिया कंपनी ने 2025 मॉडल होंडा CB 650R और होंडा CBR 650R परफॉरमेंस मोटरसाइकिल लॉन्च किया है. होंडा 2025 मॉडल CB 650R और CBR 650R ई-क्लच तकनीक के साथ भारत आई है. इस बाइक में आप बिना क्लच दबाए ही बाइक का गियर को बदल सकते हैं.
होंडा की 2025 मॉडल CB 650R की एक्स शोरुम कीमत 9.60 लाख रुपये है, जबकि 2025 मॉडल CBR650R की एक्स शोरुम कीमत 10.40 लाख रुपये की है. इन दोनों बाइक्स को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया हैं. इन दोनों मोटरसाइकिलों की बुकिंग होंडा के बिग विंग डीलरशिप पर शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें: सबसे बड़ा डिस्काउंट! 10.99 लाख रुपए की एसयूवी कार और 2.50 लाख का डिस्काउंट ऑफर
क्या होता है ई-क्लच
ई-क्लच टेक्नॉलजी में एक क्विकशिफ्टर होता है जिसमें रेगुलर मैनुअल क्लच और होंडा के डुअल क्लच शामिल है. इसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकतें हैं. आपको रेगुलर मोटरसाइकिल की तरह ही इसमें मैनुअल कंट्रोल के लिए क्लच लीवर और शिफ्टर भी मिलता है. ई-क्लच के कारण बाइक्स का वजन लगभग 2.8 Kg अतिरिक्त बढ़ जाता है.
ई-क्लच का इतिहास जानें
होंडा का नया ई-क्लच सिस्टम पहली बार साल 2023 के नवंबर महीने में दुनिया के सामने पेश किया गया था. ई-क्लच बाइक राइडर को क्लच बिना दबाये ही गियर को आसानी से बदलने की सुविधा देता है. ई-क्लच पहले से ही कई ग्लोबल बाइक्स में दिया जा रहा था.

लेकिन अब ये टेक्नॉलजी भारतीय बाइक्स में भी आ रहा है. इस तकनीक से मैनुअल ट्रांसमिशन के क्लच ऑटोमेटेकली कंट्रोल होता है. जो बाइक के क्लच को बिना दबाए गियर बदला देता है. साथ में बाइक को स्टार्ट या स्टॉप करते समट भी क्लच दबाने की जरूरत नहीं होती है. दोनों बाइक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ भी उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: KIA इंडिया की 8 लाख वाली SUV पर दमदार डिस्काउंट, इस महीने खरीद कर बचाएं हजारों रुपये