Suzuki Burgman Vs Access: सुजुकी ने बेहतर फीचर्स के साथ अपने दो पॉपुलर मॉडल बर्गमैन स्ट्रीट 125 और एक्सेस 125 को मार्केट में लाया है. इन दोनों ही स्कूटर्स के परफॉरमेंस में कोई ज्यादा अंतर तो नही है. लेकिन इसके फीचर्स और बॉडी कॉन्फ़िगरेशन में हल्का-सा डिफरेंस देखने को मिलता है. तो आइए सिलसिले बार तरीके से इन दोनों स्कूटर्स के इंजन और फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Burgman Street 125

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 के इंजन के बारे में जानतें हैं
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 एक मैक्सी स्कूटर है जिसका बॉडी संरचना एक आम स्कूटर से बिलकुल अलग है. सबसे पहले हम इसके इंजन के बारे में बात करते है तो इसमें दिया गया है 8.58 Hp का इंजन जो 10 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. ये स्कूटर 124cc के इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आता है. इसका टॉप स्पीड 95 km/h की है.

CBS ब्रैकिंग सिस्टम के साथ इसमें आपको मिलता है फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक. फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में स्विम आर्म सस्पेंशन दिया गया है. सबसे खास जो इस स्कूटर की यूएसपी माना जाता है वो इसका सीट हाइट 780 mm है. 160 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस और 5.5 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 आता है.
बर्गमैन स्ट्रीट 125 के फीचर्स पर एक नजर डालें
बर्गमैन स्ट्रीट 125 में भर-भर कर फीचर्स दिये गये हैं. इसमें आपको मिल जाता है एलइडी हेड लाइट, टेल लाइट और टर्न इंडीकेटर्स. फ्रंट और सीट के नीचे दिया गया है लगैज हूक, सटर के साथ सेंट्रल सीट लॉक, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसी तमाम फीचर्स.

इसका शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 96 हजार 470 रुपये है. सुजुकी इस स्कूटर पर 2 साल या फिर 24 हजार km की स्टैंडर्ड वारंटी देता है.
यह भी पढ़ें: Top 5 Electric Scooters: भारत के नये टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, ज्यादा रोड रेंज क्षमता और कम चार्जिंग टाइम के साथ
Access 125
सुजुकी एक्सेस 125 का भी मार्केट अलग ही जलवा है. अगर आप बिना किसी ज्यादा तामझाम के एक बेहतर परफॉरमेंस वाले स्कूटर की तलाश कर रहे है तो एक्सेस 125 आपके उम्मीदों पर खड़ा उतर सकता है. ये स्कूर 5 बेहतरीन कलर के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इसका मेटालिक मैट ब्लैक कलर इसे प्रीमियम लुक देता है.

एक्सेस 125 के इंजन के बारे में जानतें हैं
सबसे पहले एक नजर डालते हैं इसके इंजन पर, तो इसमें दिया गया है 8.6 Bhp का इंजन जो 10 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. 124cc के इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ इसमें 90 km/h का टॉप स्पीड दिया गया है. CBS ब्रैकिंग सिस्टम के साथ इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है.

इस स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन मौजूद है. 5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 773mm की इसकी सीट हाइट है. 2 साल या 24 हजार किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी सुजुकी की तरफ से इस स्कूटर पर दिया गया है.
एक्सेस 125 फीचर्स के बारे में जानें
एक्सेस 125 में दिया गया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिपमीटर और जीपीएस नेविगेशन. बात करें इसके लाइट की तो इसमें एलइडी लाइट्स का कॉम्बिनेशन दिया गया जो आपको इसके टर्न इंडीकेटर्स, हेड और टेल लाइट में देखने को मिलता है.

इस स्कूटर के फ्रंट और सीट के अंदर लगेज हुक दिया गया है. सुजुकी एक्सेस 125 की एक्स शोरूम प्राइस है 83 हजार 64 रुपये है.
दोनों स्कूटर एक से बढ़ कर एक है. आप अपने पसंद के हिसाब से इन दोनों में से किसी एक को खरीद सकतें है. हालांकि, की दोनों में सीट हाइट के अलावे कोई भी दूसरा बड़ा चेजेंज देखने को नही मिलता है. आप इन दोनों में से कौन-सा स्कूटर खरीद रहे है हमें जरूर बतायें.
यह भी पढ़ें: XTEC टेक्नोलॉजी से लैस Hero की 5 बाइक्स, 2 लाख से कम में बेहतरीन माइलेज और कम्फर्टेबल राइड एक्सपीरियंस