Tvs Sport Self Start ES+ Launched: भारत की प्रमुख टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने अपनी टीवीएस Sport मोटरसाइकिल का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. यह TVS की सबसे किफायती मोटरसाइकिल है जो टीवीएस Star City+ से नीचे है. हीरो Splendor को टक्कर देने के लिए अब इस बाइक को नए आकर्षक रंगों के साथ बाजार में लाया गया है.
यह भी पढ़ें: 3 दमदार Bikes 2 लाख रुपए से भी कम कीमत में खास आपके शान को बढ़ाने के लिए
इस बाइक के लॉन्च होने से भारत में बजट कम्यूटर सेगमेंट की मोटरसाइकिल में हीरो Splendor पर दबदबा बन सकता है. Splendor मोटरसाइकिल को चुनौती देने के लिए टीवीएस स्पोर्ट में बड़ा इंजन दिया गया है और इसे बेहतर प्रदर्शन के साथ कम कीमत में पेश किया है.
TVS स्पोर्ट ES+ का इंजन और पावर
टीवीएस ने इस बाइक में काफी बेसिक कंपोनेंट्स दिया है. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स हैं. स्पोर्ट मोटरसाइकिल में ड्रम ब्रेक्स का दिया गया है. इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक और 112 किलोग्राम कर्ब वेट है. ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिमी क दिया गया है.
यह भी पढ़ें: 3 लाख रुपये का भारी कैश डिस्काउंट, Car कंपनी इस प्रीमियम एसयूवी को खरीदने पर दे रही है
इस मोटरसाइकिल की इंजन की बात करें तो इसमें 109.7cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. जो 8.08 bhp की पीक पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. टीवीएस स्पोर्ट को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, और इसकी टॉप स्पीड 90 km/h की है.