TVS Bike Biggest Sales 2025: भारत में ज्यादा पावर यानी 150 से 200 cc वाले मोटरसाइकिल खूब पसंद किए जाते हैं. पिछले महीने मार्च 2025 में टीवीएस अपाचे ने टॉप पोजीशन हासिल किया है. इस दौरान टीवीएस अपाचे ने 29.14 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी की है. जिसमें कुल 44,214 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री हुई थी. लेकिन 1 साल पहले यानी मार्च 2024 में यह आंकड़ा कुल 34,237 यूनिट थ. आइए जानते हैं मार्च 2025 में इस सेगमेंट की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की बिक्री के बारे में.
यह भी पढ़ें: Traffic चालान से बचना है तो करें सिर्फ ये 5 काम, नही देना होगा 1 रुपया भी
बजाज पल्सर की बिक्री में 19.56% गिरावट
मोटरसाइकिल की बिक्री की लिस्ट में बजाज पल्सर दूसरे नंबर पर रही. बजाज पल्सर ने इस दौरान 19.56 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 35,000 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की.
होंडा यूनिकॉर्न की बिक्री 52% बढ़ी
होंडा यूनिकॉर्न इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही. होंडा यूनिकॉर्न ने 52.77 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 29,363 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की.
यामाहा एफजेड की बिक्री 28.30 % गिरावट
जबकि चौथे नंबर पर बिक्री थी इस लिस्ट में यामाहा एफजेड रही. यामाहा एफजेड ने इस दौरान 28.30 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 11,583 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की.
यामाहा एमटी 15 की बिक्री 15.17 % गिरावट
बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर यामाहा एमटी 15 रही. यामाहा एमटी 15 ने इस दौरान 15.17 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 9,074 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की.
यह भी पढ़ें: TVS मोटर्स जल्द लॉन्च करने जा रहा है सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक Scooter, जानें इसके दमदार फीचर्स
यामाहा R15 की बिक्री 15.17 % गिरावट
जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में यामाहा R15 रही. यामाहा R15 ने इस दौरान 15.17 की सालाना गिरावट के साथ कुल 6,622 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की.