27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Volonaut Airbike जल्द दूर करेगा Traffic की परेशानी, जानिए वोलोनॉट एयरबाइक का ये कारनामा

Volonaut Airbike: वोलोनॉट एयरबाइक एक जबदस्त कॉन्सेप्ट पेश किया है. यह एक हवा में उड़ने वाला पर्सनल ट्रांसपोर्ट है. ये एयरबाइक अभी तक साइंस फिक्शन फिल्मों में देखने को मिलता था, लेकिन अब इसे हकीकत कर जिदगीं में भी लाने की कोशिश की जा रही है.

Volonaut Airbike: भारत के दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू जैसे शहरों में ट्रैफिक जाम अब एक आम बात हो गई है. अपने दो पहिया वाहनों के सहारे लोग अक्सर ट्रैफिक भीड़ से निकलने की कोशिश करते हैं. ऐसे में हर कोई इस परेशानी को दूर करना चाहता है. आपको अब सड़क पर चलने की जरूरत न पड़े इसलिए वोलोनॉट एयरबाइक ने सामने आया है यह कॉन्सेप्ट. यह एक उड़ने वाला पर्सनल ट्रांसपोर्ट है जो अभी तक तो साइंस फिक्शन फिल्मों में ही दिखता था लेकिन अब इसे हकीकत कर जिदगीं में भी लाने की कोशिश की जा रही है.

जेटसन वन की एयरबाइक

इस एयरबाइक को टोमाज पाटन ने डिजाइन किया है. जिन्होंने पहले जेटसन वन नाम की उड़ने वाली eVTOL व्हीकल बनाई थी. हालांकि जेटसन वन में प्रोपेलर साफ दिखाई देते थे, वहीं इस एयरबाइक में ऐसा नहीं है. इस एयरबाइक शायद जेट प्रोपल्शन तकनीक का इस्तेमाल हुआ है. लेकिन इसकी तकनीकी जानकारी अभी तक पूरी तरह से सामने नहीं आई है. यह एयरबाइक खासतौर पर शहरी इलाकों में कम दूरी को तेजी से तय करने के लिए बनाई गई है.

यह भी पढ़ें: Petrol की होने वाली चोरी से सावधान, जान लिजिए फ्यूल की चोरी से बचने का ये आसान तरीका

कॉन्सेप्ट को हकीकत में उतारना

हालांकि अभी तक इस एयरबाइक की कीमत और बाजार में आने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं साझा की गई है. ऐसे वाहनों को मौजूदा एविएशन और ट्रांसपोर्ट नियमों में फिट करने की योजना बनाई जा रही है. शहरी और खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में इसे लागू करना परेशानी को बढा सकता है. लेकिन इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और पर्सनल फ्लाइंग व्हीकल्स को लेकर जोश भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आने वाले समय में वोलोनॉट एयरबाइक से हमारी शहरों की यात्रा काफी सुलभ हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: आज लॉन्च हुई, KIA Clavis ने मारुति सुजुकी और Toyota की 7-सीटर कारों को दिया टक्कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel