2025 Hero MotoCorp Sales Down: दुनिया की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में अचानक से भारी गिरावट देखने को मिल रही है. हीरो मोटोकॉर्प ने बीते महीने यानी अप्रैल 2025 में महज 3,05,406 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की. जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अप्रैल 2024 में 5,33,585 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री हुई थी. आइए पूरी खबर को विस्तार से जानते हैं.
यह भी पढ़ें: Skoda और Volkswagen ने बाजार से वापस मंगाई 47,000 कारें! कार मालिकों की परेशानी बढ़ी
हीरो ने बताया गिरावट की वजह
2025 Hero MotoCorp Sales Down: इस बीच हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर की सालाना बिक्री में 42.76 पर्सेंट की गिरावट देखी गई. जबकि मासिक आधार पर हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 44.43 पर्सेंट की गिरावट आई. हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि गाड़ियों की बिक्री में आई गिरावट की वजह अप्रैल में 4 दिनों के लिए प्रोडक्शन का बंद रहना है.
42% घट गई हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री
हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने कुल 2,86,089 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी. जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अप्रैल, 2024 में हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 4,96,542 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी. इस दौरान सालाना आधार पर हीरो मोटरसाइकिल की बिक्री में 42.38 पर्सेंट की गिरावट देखी गई. हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री में मोटरसाइकिल की हिस्सेदारी अकेले 93.67 पर्सेंट रही.
यह भी पढ़ें: 2025 Tata Altroz का नया रूप, नई हेडलाइट और फ्लश होर हैंडल्स समेत दिखेंगे ये बदलाव