27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलन मस्क की Tesla की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, Burkina Faso ने लॉन्च की सौर ऊर्जा से चलने वाली कार

Tesla vs Burkina Faso: बुर्किना फासो ने अपनी पहली 100% इलेक्ट्रिक कार ITAOUA लॉन्च कर अफ्रीकी ईवी बाजार में दस्तक दी है. यह कार सौर ऊर्जा से चलती है और मात्र 30 मिनट की चार्जिंग में 330 किमी तक चल सकती है. इस पहल से बुर्किना फासो की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और हजारों नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे. यह कदम टेस्ला जैसी कंपनियों के लिए अफ्रीका में प्रतिस्पर्धा को बढ़ा सकता है और पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को प्रोत्साहित करता है.

Tesla vs Burkina Faso: दुनिया के दिग्गज अरबपति उद्योगपति एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला की आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. इसका कारण यह है कि पश्चिम अफ्रीका में गोल्ड कॉस्ट के नाम से विख्यात बुर्किना फासो ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) उद्योग में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अपनी पहली स्थानीय रूप से असेंबल की गई 100% इलेक्ट्रिक कार ITAOUA लॉन्च की है. यह कार देश की एक उभरती ऑटोमोबाइल कंपनी इटाउ (ITAOU) की ओर से डिजाइन और निर्मित की गई है. इस कार का निर्माण बुर्किनाबे इंजीनियरों ने किया है और इसे पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चलने के लिए तैयार किया गया है.

चार्जिंग में सिर्फ 30 मिनट, रेंज 330 किमी

बुर्किना फासो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है. ITAOUA इलेक्ट्रिक कार अपनी खास तकनीकी विशेषताओं के कारण चर्चा में है. यह कार सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग में 330 किलोमीटर तक चल सकती है. इतनी तेज चार्जिंग और लंबी दूरी तय करने की क्षमता इसे पर्यावरण के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती है. यह फीचर Tesla जैसी दिग्गज कंपनियों के लिए अफ्रीकी बाजार में चुनौती बन सकता है.

बुर्किना फासो का बड़ा कदम

अब तक अफ्रीका में EV सेक्टर पर दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को और केन्या का दबदबा रहा है. ऐसे में बुर्किना फासो का यह कदम अफ्रीकी इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में नई दिशा और प्रतिस्पर्धा लेकर आया है. देश ने ना केवल अपनी तकनीकी क्षमता को प्रदर्शित किया है, बल्कि एक मजबूत स्थानीय ब्रांड खड़ा कर एक उदाहरण भी पेश किया है.

सौर ऊर्जा से लैस, पर्यावरण के प्रति समर्पण

ITAOUA कार न केवल बैटरी से चलती है, बल्कि यह सौर ऊर्जा का भी इस्तेमाल करती है. यह विशेषता इसे ग्रीन मोबलिटी (Green Mobility) के क्षेत्र में एक अहम खिलाड़ी बनाती है. वर्तमान वैश्विक जलवायु संकट के समय यह पहल विशेष महत्व रखती है.

रोजगार और आर्थिक प्रभाव

यह कार बुर्किना फासो के औगा 2000 जिले में स्थित उत्पादन संयंत्र में बनाई जा रही है. इस संयंत्र से हजारों स्थानीय नौकरियों के अवसर पैदा होने की उम्मीद है. इसके साथ ही, देश की आर्थिक वृद्धि, स्वदेशी तकनीक का विकास, और निर्यात क्षमता भी बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें: भारत की 87 घंटे की कार्रवाई में पाक मिसाइलों के उड़े चिथड़े, अरबों रुपयों का हो गया नुकसान

Tesla को मिलेगी चुनौती?

हालांकि, Tesla जैसी कंपनियों का वैश्विक बाजार में मजबूत दबदबा है, लेकिन ITAOUA जैसे क्षेत्रीय ब्रांड्स के उदय से स्थानीय बाजारों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. अफ्रीका जैसे उभरते बाजारों में सस्ते, टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों की मांग लगातार बढ़ रही है, जिसमें ITAOUA अपनी विशेष भूमिका निभा सकता है.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप को धोने वाले शशि थरूर के पास कितनी संपत्ति है, क्या है आमदनी का जरिया?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel