22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉबी देओल ने किआ कनेक्ट के साथ नई Seltos का किया टेस्ट, टीजर जारी

Bobby Deol in Kia Seltos: किआ इंडिया ने किआ सेल्टोस के 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. दोनों इंजन लगभग 115 बीएचपी की अधिकतम पावर जेनरेट करते हैं.

Bobby Deol in Kia Seltos: बॉलीवुड के अभिनेता बॉबी देओल ने किआ कनेक्ट के साथ नई सेल्टोस एसयूवी कार का टेस्ट किया है. कंपनी की ओर से इसे लेकर एक टीजर भी जारी किया गया है. इतना ही नहीं, भारत की प्रीमियम कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने किआ कनेक्ट से पावर्ड नई सेल्टोस कार के नया कंपेन ‘टेक इज नाऊ बैडास’ की शुरुआत की है. यह कैंपेन सेल्टोस की तकनीकी क्षमता, उसके रोमांचक प्रदर्शन और सड़क पर प्रभावशाली उपस्थिति के बारे में जानकारी देता है. अब किआ इंडिया ने घोषणा की है कि वह किआ कनेक्ट के लिए बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल के साथ समझौता कर रही है. किआ कनेक्ट कार निर्माता कंपनी की कनेक्टेड कार तकनीक है. बॉबी ने हाल के वर्षों में एनिमल और आश्रम जैसी फिल्मों के साथ-साथ टीवी शो में काफी लोकप्रियता हासिल की है.

किआ ने बॉबी देओल के साथ किया समझौता

कनेक्टेड टेक्नोलॉजी शानदार प्रदर्शन और प्रीमियम फीचर्स से लैस है. बॉलीवुड अभिनेता के साथ किया जाने वाला यह समझौता सेल्टोस को उन लोगों के लिए सबसे स्मार्ट विकल्प के रूप में खड़ा करेगा, जो लीक से हटकर नई कार चाहते हैं. कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि किआ इंडिया का बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल के साथ समझौता कार निर्माता की यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ेगा. इससे ग्राहकों को एक बेजोड़ अनुभव मिलेगा, जो शैली और प्रौद्योगिकी के साथ प्रदर्शन को दर्शाता है.

बॉबी देओल की फिल्मों में नजर आएगी किआ सेल्टोस

दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने किआ कनेक्ट तकनीक को लेकर एक टीजर भी जारी किया है. टीजर की शुरुआत बॉबी देओल द्वारा अपनी घड़ी पर किआ कनेक्ट एप्लिकेशन का यूज करके नई सेल्टोस एक्स-लाइन को सक्रिय करने, इसकी एडवांस तकनीक और कनेक्टिविटी पर जोर देने से होती है. इसमें कहा गया है कि सेल्टोस और बॉबी देओल दोनों मुख्य फिल्म में एक-दूसरे की शैली, बोल्डनेस और करिश्मा को दर्शाते नजर आएंगे.

2019 में किआ ने भारतीय बाजार में मारी थी एंट्री

किआ इंडिया ने 2019 में सेल्टोस बेक के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था. इस एसयूवी कार ने कंपनी को भारतीय कार बाजार में खुद को स्थापित करने में मदद की और पिछले साल 2023 में सेल्टोस का पहला फेसलिफ्ट वेरिएंट बाजार में पेश किया गया. किआ ने 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को बिल्कुल नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ बदलकर एक महत्वपूर्ण बदलाव किया. यह अपग्रेडेड इंजन 158 बीएचपी की अधिकतम पावर और 253 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी या 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है.

किआ सेल्टोस के इंजन में बदलाव नहीं

वहीं, किआ इंडिया ने नई सेल्टोस के 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. दोनों इंजन लगभग 115 बीएचपी की अधिकतम पावर जेनरेट करते हैं. डीजल इंजन 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 6-स्पीड आईएमटी या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है. जहां तक नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की बात है, तो यह 144 एनएम का टॉर्क पैदा करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या आईवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है.

बॉबी देओल का किआ सेल्टोस के साथ क्या संबंध है?

बॉबी देओल किआ कनेक्ट के साथ नई सेल्टोस एसयूवी का टेस्ट कर रहे हैं और किआ इंडिया ने उनके साथ एक समझौता किया है।

किआ कनेक्ट तकनीक क्या है?

किआ कनेक्ट एक कनेक्टेड कार तकनीक है, जो स्मार्ट फीचर्स और तकनीकी क्षमता के साथ आती है, जिससे कार की कनेक्टिविटी और प्रदर्शन बेहतर होता है।

किआ सेल्टोस की नई विशेषताएँ क्या हैं?

नई सेल्टोस में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 158 बीएचपी की अधिकतम पावर और 253 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा, डीजल और पेट्रोल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

किआ इंडिया ने कब भारतीय बाजार में प्रवेश किया?

किआ इंडिया ने 2019 में सेल्टोस के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी, जिसने कंपनी को स्थापित करने में मदद की।

बॉबी देओल की फिल्मों में किआ सेल्टोस कैसे दिखाई जाएगी?

टीजर में बॉबी देओल किआ कनेक्ट एप्लिकेशन का उपयोग करके नई सेल्टोस को सक्रिय करते हुए नजर आएंगे, जो उनकी शैली और कार की तकनीकी क्षमता को प्रदर्शित करेगा।

पटना में 930 रुपये की ईएमआई पर हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल

40 डिग्री टेंपरेचर में भी कार बनी रहेगी कश्मीर, अपनाने होंगे ये 5 तरीके

मात्र 1.72 लाख में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, जानें कितनी देनी होगी ईएमआई

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel