27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hyundai Creta EV: अब पेट्रोल-डीजल से नहीं… बिजली से चलेगी क्रेटा

Hyundai Creta EV: हुंडई क्रेटा ईवी में मिलने वाले फ़ीचर्स की बात करें तो, इसमें ड्युअल डिस्प्ले दिया जाएगा. इसमें मल्टीमीडिया और इंस्ट्रूमेंट पैनल भी शामिल होगा.

Hyundai Creta EV: दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की पॉपुलर कार क्रेटा अब पेट्रोल-डीजल से नहीं, बल्कि अब वह बिजली से चलेगी. खबर है कि हुंडई मोटर इंडिया भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतारने जा रही है. इस कोरियन कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार ​इसी साल के दिसंबर में प्रोडक्शन के लिए तैयार हो जाएगी.

क्रेटा फेसलिफ्ट पर आधारित होगी नई ईवी कार

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई इंडिया की नई इलेक्ट्रिक कार क्रेटा फेसलिफ्ट कार पर आधारित होगी. कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है. हाल ही में इसे स्पॉट भी किया गया है. इसकी स्पाई तस्वीरों के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक कार के सामने का ग्रिल पूरी तरह से ब्लैक कलर का होगा. बम्पर भी नए डिजाइन ​का दिया जाएगा. इसके साथ ही, ऐरो-डिजाइन के अलॉय व्हील्स और फ्रंट फेंडर पर माउंटेड चार्जिंग पोर्ट ​भी ऑफर किया जा सकता है.

सावधान! पूरे लाव-लस्कर के साथ 5-डोर लेकर दुश्मनों को थरथराने आ रही है फोर्स गुरखा

हुंडई क्रेटा ईवी के फीचर्स

हुंडई क्रेटा ईवी में मिलने वाले फ़ीचर्स की बात करें तो, इसमें ड्युअल डिस्प्ले दिया जाएगा. इसमें मल्टीमीडिया और इंस्ट्रूमेंट पैनल भी शामिल होगा. इसके साथ ही, इस इलेक्ट्रिक कार ड्युअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, नया स्टीयरिंग वील, स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव सिलेक्टर, रिवाइज्ड सेंटर कंसोल व एसी वेन्ट्स, पैनरॉमिक सनरूफ और नए सीट अपहोल्स्ट्री भी ऑफर किए जाएंगे. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में लेवल 2 एडास सूइट, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, छह एयरबैग्स और सामने व पीछे की ओर पार्किंग सेंसर्स मिल सकते हैं.

बड़ी एसयूवी या टुनमुनिया कारों की बढ़ेगी दीवानगी, जानें क्या कहती है Maruti

हुंडई क्रेटा का बैटरी पैक

अब अगर इसके बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज की बात करें, तो उम्मीद है कि क्रेटा ईवी को 50 किलोवाट से 60 किलोवाट बैटरी यूनिट के साथ ऑफर किया जा सकता है, जो फुल चार्जिंग में 500 ​किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है. क्रेटा ईवी के लॉन्च के बाद इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, टाटा नेक्सन ईवी, महिंद्रा एक्सयूवी 400, टाटा कर्व ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगी.

इंजन के पावर को नापने का पैमाने को CC क्यों कहते हैं? क्या होता है BHP और RPM

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel