25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Xiaomi SU7 ईवी कार के लिए 7 महीने करना होगा इंतजार

Xiaomi SU7 Waiting Period: चीनी कार निर्माता कंपनी शिओमी की पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार एसयू7 बाजार में आ गई है, लेकिकन उसकी वेटिंग पीरियड काफी है. इसका कारण यह है कि इस कार की डिमांड काफी है.

Xiaomi SU7 Waiting Period: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शिओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार एसयू7 को बाजार में पेश कर दिया है, लेकिन इसके खरीदारों को डिलीवरी के लिए कम से कम सात महीने तक इंतजार करना पड़ेगा. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी कंपनी शिओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार एसयू7 के खरीदारों को सलाह दी है कि तेजी से बढ़ रही मांग की वजह से उन्हें इसे पाने के लिए चार से सात महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है.

24 घंटे में 88,898 यूनिट बुक

स्मार्टफोन के साथ दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी शिओमी ने पिछले गुरुवार को एसयू7 का ऑर्डर लेना शुरू किया है. उसका दावा है कि बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे के अंदर 88,898 यूनिटों के प्री-ऑर्डर मिल गए. रॉयटर्स ने शिओमी के कार ऐप पर दी गई जानकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा है कि करीब 215,900 युआन यानी 29,870 डॉलर की कीमत वाले एसयू7 मॉडल की डिलीवरी में 18-21 सप्ताह लग सकते हैं.

27-30 हफ्ते में मिलेगी एसयू7 के टॉप मॉडल की डिलीवरी

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शिओमी एसयू7 प्रो मॉडल की डिलीवरी में 18-20 हफ्ते का समय लगेगा, जबकि इसके टॉप मॉडल की डिलीवरी में 27-30 हफ्ते लग सकते हैं. कंपनी ने टॉप मॉडल की कीमत 299,900 युआन रखा है. शिओमी एसयू7 का डिजाइन पॉर्श के टेक्कन और पैनामेरा स्पोर्ट्स कार के मॉडल से लिया गया है. कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में इस कार को तब लॉन्च किया है, जब कीमतों को लेकर मारामारी चल रही है.

Also Read: Houthi attack: लाल सागर में हूतियों के हमले से कच्चे तेल और वाहनों के दाम बढ़ने के आसार

हुआवेई और एक्सपेंग से मिल रही कड़ी टक्कर

शिओमी की इलेक्ट्रिक कार को कीमत के मोर्चे पर हुआवेई समर्थित अइटो और एक्सपेंग की जी9 एसयूवी से कड़ी टक्कर मिल रही है. कार निर्माता कंपनी अइटो ने अपनी एम7 इलेक्ट्रिक एसयूवी पर अप्रैल के अंत तक 20,000 युआन तक छूट देने का ऐलान किया है, जबकि एक्सपेंग भी अपनी जी9 इलेक्ट्रिक कार पर 20,000 युआन तक छूट दे रही है.

Also Read: Car Price Hikes: टोयोटा, किआ और होंडा ने बढ़ाई कारों की कीमतें, जानें कितने हो गए दाम

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel