24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cheapest TVS iQube: टीवीएस मोटर ने उतारा सबसे सस्ता आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर, कूट-कूटकर भरी हैं खूबियां

Cheapest TVS iQube: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के नये वेरिएंट्स आ गए हैं. कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्कूटर के नये बेस वेरिएंट के साथ नया टॉप वेरिएंट भी जोड़ा है.

Cheapest TVS iQube New Variants 2024: टीवीएस मोटर ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (TVS iQube) के नये वेरिएंट्स लॉन्च किये हैं. कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्कूटर का नया बेस वेरिएंट के साथ नया टॉप वेरिएंट भी जोड़ा है.

iQube, iQube S और iQube ST वेरिएंट जोड़े

आईक्यूब लाइनअप का सबसे सस्ता वेरिएंट 2.2kWh बैटरी पैक वाला है. वहीं, टॉप वेरिएंट में 5.1kWh बैटरी पैक दिया गया है. कंपनी ने इसमें iQube, iQube S और iQube ST वेरिएंट जोड़े हैं. अब आईक्यूब की नयी कीमत 94,999 रुपये हो गई है. नये वेरिएंट पर ग्राहकों को सब्सिडी भी मिलेगी.

Tvs Iqube New Variants Price Features
Tvs iqube new variants price features

TVS iQube के वेरिएंट्स और कीमत

वेरिएंट्स  बैटरी पैकएक्स-शोरूम कीमत
Standard2.2 kWh94,999 रुपये
Standard 3.4 kWh 1.47 लाख रुपये
iQube S3.4 kWh  1.57 लाख रुपये
iQube ST3.4 kWh 1.55 लाख रुपये
iQube ST5.1 kWh  1.85 लाख रुपये
tvs iqube price and variants

टीवीएस आईक्यूब की एक नयी श्रृंखला

दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर ने अपने उत्पाद खंड का विस्तार करते हुए अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब की एक नयी श्रृंखला पेश की है. कंपनी के अनुसार, नयी श्रृंखला पेश होने के साथ ही टीवीएस आईक्यूब खंड में उत्पाद अब 94,999 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) की शुरुआती कीमत पर मौजूद हैं. कंपनी ग्राहकों को टीवीएस आईक्यूब एसटी उपलब्ध कराने के लिए तैयार है.

अब तीन बैटरी विकल्पों में उपलब्ध

टीवीएस आईक्यूब अब तीन बैटरी विकल्पों 2.2 किलोवॉट, 3.4 किलोवॉट और 5.1 किलोवॉट में उपलब्ध है. कंपनी के ईवी व्यवसाय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनु सक्सेना ने कहा, कंपनी उद्योग में नवाचार तथा स्थिरता लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

VIRAL: जिसने दिलायी कार, उसका इस शख्स ने ऐसे जताया आभार, देखकर आप भी कहेंगे- वाह!

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel