27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

X-Ray कैमरावाला यह स्मार्टफोन दिखा रहा था कपड़ों के आर-पार, हो गया बैन

oneplus 8 pro x ray camera ban, oneplus 8 pro x ray camera, oneplus 8 pro, x ray camera smartphone, OnePlus smartphone, x ray photo camera, chinese smartphones, chinese smartphones ban, Chinese companies, Mobile Application, Mobile Phone, Oneplus: स्मार्टफोन बनानेवाली चीन की कंपनी वनप्लस के एक स्मार्टफोन का एक ऐसा खुफिया फीचर सामने आया हे, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. वनप्लस स्मार्टफोन का यह फीचर कुछ दिन पहले काफी चर्चा में था. यह फीचर उसके कैमरे में छिपा हुआ था.

OnePlus 8 Pro X Ray Camera Ban: स्मार्टफोन बनानेवाली चीन की कंपनी वनप्लस के एक स्मार्टफोन का एक ऐसा खुफिया फीचर सामने आया हे, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. वनप्लस स्मार्टफोन का यह फीचर कुछ दिन पहले काफी चर्चा में था. यह फीचर उसके कैमरे में छिपा हुआ था.

दरअसल, OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन में खास तरह का इन्फ्रारेड फोटोक्रोम लेंस दिया गया है जो कि प्लास्टिक और कपड़ों के आर-पार देखने में सक्षम था. यह बात तब सामने आयी, जब इंटरनेट पर कुछ वीडियो शेयर किये गए, जिनमें देखा जा सकता था कि वनप्लस 8 प्रो का कैमरा X-Ray की तरह आर-पार देख सकता है. हालांकि इस छिपे हुए फीचर के बारे में पता चलते ही कंपनी ने इस सेंसर को डिसेबल कर दिया है.

बता दें कि कुछ समय पहले ट्विटर पर कुछ शॉर्ट वीडियो वायरल हुए थे. इनमें वनप्लस 8 प्रो के X-Ray फीचर को दिखाने की कोशिश की गई थी. यह फीचर फोन में एक Photochrome फिल्टर के जरिये काम करता है, जिसका पता वनप्लस 8 प्रो को इस्तेमाल करते वक्त यूजर को चला था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वनप्लस 8 प्रो का कैमरा कुछ डार्क ऑब्जेक्ट को पूरी तरह ट्रांसपैरंट (आर-पार देखे जाने लायक) बना देता है.

इस फीचर की बात सामने आने पर वनप्लस की ओर से अपडेट देकर इसे डिसेबल कर दिया गया है. अब यह किसी भी तरह से काम नहीं करेगा. वनप्लस ने इस नये अपडेट को बुधवार को ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के जरिये अनाउंस किया था.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel