23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Elon Musk ने पूछा- क्या मुझे Twitter CEO पद छोड़ देना चाहिए? इतने यूजर्स ने कहा – ‘हां’

Elon Musk Twitter CEO Resign Poll News: सर्वेक्षण के लिए मतदान रविवार शाम को शुरू हुआ और सोमवार सुबह समाप्त हुआ. सर्वेक्षण में 1.7 करोड़ से अधिक वोट डाले गए और अधिकांश उत्तरदाताओं ने 'हां' के पक्ष में वोट किया. मस्क ने वोट के परिणाम पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की.

Elon Musk News: ट्विटर प्रमुख एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स से इसको लेकर एक सर्वेक्षण में वोट करने के लिए कहा कि उन्हें सोशल मीडिया साइट के प्रमुख का पद छोड़ देना चाहिए या नहीं. इस पर उपयोगकर्ताओं ने मस्क के पद से हटने के पक्ष में वोट किया.

सीएनएन ने बताया कि 51 वर्षीय अरबपति ने अपने 12.2 करोड़ फॉलोअर्स से पूछा था कि क्या उन्हें पद छोड़ देना चाहिए, जिसपर कुल 57.5 प्रतिशत ने ‘हां’ के पक्ष वोट किया. सीएनएन ने बताया कि सर्वेक्षण के लिए मतदान रविवार शाम को शुरू हुआ और सोमवार सुबह समाप्त हुआ. सर्वेक्षण में 1.7 करोड़ से अधिक वोट डाले गए और अधिकांश उत्तरदाताओं ने ‘हां’ के पक्ष में वोट किया. मस्क ने वोट के परिणाम पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की.

Also Read: क्या मुझे Twitter हेड के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? Elon Musk ने जनता से पूछा सवाल

मस्क ने लोगों से यह अपील ऐसे समय की, जब सोशल मीडिया कंपनी के विवादास्पद नीतिगत बदलावों के परिणामस्वरूप कंपनी के भीतर व्यापक उथल-पुथल मची हुई है. मस्क ने अपने 12.2 करोड़ फॉलोअर्स से इस विषय पर सर्वेक्षण में शामिल होने की अपील करते हुए रविवार को ट्वीट किया, क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? मैं इस सर्वेक्षण के परिणामों का पालन करूंगा.

मस्क ने बाद में एक अन्य ट्वीट में कहा, आप वोट करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि आप जो चाहते हैं, वह आपको प्राप्त हो सकता है. चौवालीस अरब अमेरिकी डालर में ट्विटर को खरीदने और अक्टूबर के अंत में इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में पदभार संभालने के बाद से, 51 वर्षीय उद्योगपति के कदमों से एक के बाद विवाद उत्पन्न हुए हैं.

मस्क ने ट्विटर पर यह भी घोषणा की कि आगे बढ़ने के विषय पर बड़े नीतिगत बदलावों पर भी सर्वेक्षण किया जाएगा. ‘बीबीसी’ ने बताया कि यह सर्वेक्षण ऐसे समय सामने आया है, जब ट्विटर का कहना है कि वह ऐसे अकाउंट को बंद कर देगा, जो केवल अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को बढ़ावा देने के लिए बनाये गए हैं. (इनपुट : भाषा)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel