23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kinetic Luna Electric: 50 साल बाद काईनेटिक लूना की इलेक्ट्रिक अवतार में हो रही वापसी, जानिए क्या है अपडेट

काईनेटिक समूह (Kinetic Group) ने अपने पॉपुलर मोपेड लूना के इलेक्ट्रिक मॉडल (Luna Electric Moped) को बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है. अच्छी बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक वाहन को आप बिना रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) के भी चला पाएंगे.

Kinetic Luna Electric Moped Launch Date: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooters) और बाइक (electric bikes) खरीदना पसंद कर रहे हैं. मार्केट की डिमांड को समझते हुए काईनेटिक समूह (Kinetic Group) ने अपने पॉपुलर मोपेड लूना के इलेक्ट्रिक मॉडल (Luna Electric Moped) को बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है. अच्छी बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक वाहन को आप बिना रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) के भी चला पाएंगे.

काईनेटिक समूह एक जमाने में बेहद लोकप्रिय रही अपनी मोपेड ‘लूना’ का इलेक्ट्रिक संस्करण बाजार में उतारेगा. काईनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड (केईएल) ने शेयर बाजारों को हाल ही में बताया है कि उसकी अनुषंगी काईनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पॉवर सॉल्यूशंस ई-लूना को जल्द ही बाजार में उतारेगी. इसके लिए केईएल ने चेसिस और अन्य इलेक्ट्रिक कलपुर्जों का विनिर्माण शुरू भी कर दिया है.

Also Read: TVS iQube 2022 e-Scooter: 140 किमी की रेंज के साथ आया टीवीएस का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

केईएल के प्रबंध निदेशक अजिंक्य फिरोदिया ने कहा, हमें उम्मीद है कि इस व्यवसाय के जरिये अगले दो से तीन वर्ष में, जब ई-लूना की संख्या बढ़ेगी, इसका सालाना कारोबार 30 करोड़ रुपये से अधिक का हो जाएगा.

काईनेटिक इंजीनियरिंग ने ठीक 50 साल पहले लूना को बाजार में उतारा था, तब इसकी कीमत 2,000 रुपये प्रति इकाई रखी गई थी. कंपनी ने बताया कि लूना जल्द ही बहुत लोकप्रिय हो गई और इसकी प्रतिदिन बिक्री 2,000 पर पहुंच गई थी. तब अपनी श्रेणी के बाजार में उसकी हिस्सेदारी 95 फीसदी थी. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: OLA और Bajaj को टक्कर दे रहा Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत केवल 35000 रुपये

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel