24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Alto Sunroof: ऑल्टो में सनरूफ देखी है कभी? कार में आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवाना कैसा आइडिया है?

Alto With Sunroof: कुछ लोग ऑल्टो में सनरूफ लगवा लेते हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मारुति ऑल्टो में मॉडिफिकेशन कर इसमें सनरूफ लगवायी गई है. ऑल्टो में लगी सनरूफ शायद कई लोगों के लिए सुखद आश्चर्य भरा हो, लेकिन कारों में आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवाना अच्छा आइडिया नहीं होता है.

Sunroof in Alto : मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) को देश की सबसे किफायती कारों में गिना जाता है. सालों से सबसे ज्यादा बिकनेवाली यह कार खरीदने के साथ-साथ चलाने के मामले में भी किफायती है. बेहतर माइलेज के साथ कम मेंटेनेंस खर्च की वजह से इस कार ने लाखों दिलों में खास जगह बनायी है. दूसरी तरफ, किफायती और सस्ती कार होने की वजह से इसके यूजर्स को फीचर्स के मामले में काफी समझौता करना पड़ता है. ऑल्टो से बेसिक फीचर्स के अलावा आप ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते हैं. ऐसे में लोग गाड़ी खरीदने के बाद इसमें आफ्टर मार्केट एसेसरीज लगवाते हैं, जो कई बार ऐसी अतरंगी हो जाती है कि यह देखते ही देखते वायरल हो जाती है. ऐसी ही एक ऑल्टो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें सनरूफ लगी हुई है.

मारुति ऑल्टो में मॉडिफिकेशन

मारुति ऑल्टो में भी इन दिनों लोग मॉडिफिकेशन कराने लगे हैं. जहां कुछ मॉडिफिकेशन केवल दिखावे के लिए होते हैं, तो वहीं कुछ मॉडिफिकेशन्स फीचर्स बढ़ाने के लिए होते हैं. जैसे- कुछ लोग ऑल्टो में सनरूफ लगवा लेते हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मारुति ऑल्टो में मॉडिफिकेशन कर इसमें सनरूफ लगवायी गई है. ये तस्वीरें हमने यूट्यूब से ली हैं. यूट्यूब पर कई ऐसी वीडियोज हैं, जिनमें मारुति ऑल्टो में सनरूफ लगी हुई नजर आ रही है. देखने से साफ है कि ऑल्टो में आफ्टरमार्केट सनरूफ इंस्टॉल करायी गई है.

Also Read: Brezza और Grand Vitara के दम पर SUV सेगमेंट में अपनी धमक बढ़ायेगी Maruti Suzuki
आफ्टर मार्केट सनरूफ लगवाना कितना सही?

ऑल्टो में लगी सनरूफ शायद कई लोगों के लिए सुखद आश्चर्य भरा हो, लेकिन कारों में आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवाना अच्छा आइडिया नहीं होता है. ग्राहकों को ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि इसके कई नुकसान हैं. आफ्टरमार्केट सनरूफ इंस्टॉल कराने से कार की सेफ्टी घटती है, क्योंकि इसे कार की रूफ यानी छत को काटकर लगाया जाता है.

मारुति ने नयी ब्रेजा और ग्रैंड विटारा में अब दिया सनरूफ

आफ्टरमार्केट सनरूफ की बड़ी खामी यह भी है कि यह कई बार अच्छे से ऑपरेट नहीं हो पाती है. यही नहीं, इसमें से पानी का रिसाव भी होने लगता है. बारिश के दौरान पानी सीधा कार के अंदर आ सकता है, जो कार में बैठे लोगों को परेशान कर सकता है. आपको बता दें कि कुछ समय पहले तक मारुति की किसी कार में सनरूफ का फीचर नहीं मिलता था, लेकिन कंपनी ने भारत में पहली बार हाल ही में लॉन्च की गई 2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा में सनरूफ दी. इसके बाद आयी ग्रैंड विटारा सनरूफ के साथ आनेवाली कंपनी की दूसरी कार है.

Also Read: Toyota ने भारत में बंद कर दी यह कार, कभी Maruti की कॉम्पैक्ट SUV को देती थी टक्कर

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel