24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maruti Grand Vitara: हाइब्रिड इंजन और जबरदस्त माइलेज के साथ आयी मारुति की सबसे स्पेशल SUV

Maruti Suzuki Grand Vitara Price: शानदार लुक और ढेर सारी खूबियों के साथ ही सबसे ज्यादा माइलेज वाली मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी की कीमत 10.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और 19.65 लाख रुपये तक जाती है.

Undefined
Maruti grand vitara: हाइब्रिड इंजन और जबरदस्त माइलेज के साथ आयी मारुति की सबसे स्पेशल suv 9

Maruti Grand Vitara Price: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने नवरात्रि (Navratri 2022) के पहले दिन अपनी सबसे स्पेशल एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की कीमत का खुलासा कर दिया.

Undefined
Maruti grand vitara: हाइब्रिड इंजन और जबरदस्त माइलेज के साथ आयी मारुति की सबसे स्पेशल suv 10

ग्रैंड विटारा एक मिड-साइज एसयूवी (SUV) है और यह मारुति सुजुकी की पहली ऐसी कार है, जो हाइब्रिड इंजन (Hybrid Engine) के साथ आयी है.

Undefined
Maruti grand vitara: हाइब्रिड इंजन और जबरदस्त माइलेज के साथ आयी मारुति की सबसे स्पेशल suv 11

मारुति की इस एसयूवी में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे. नयी ब्रेजा के बाद ग्रैंड विटारा, सनरूफ फीचर्स के साथ आयी मारुति सुजुकी की दूसरी गाड़ी है.

Undefined
Maruti grand vitara: हाइब्रिड इंजन और जबरदस्त माइलेज के साथ आयी मारुति की सबसे स्पेशल suv 12

शानदार लुक और ढेर सारी खूबियों के साथ ही सबसे ज्यादा माइलेज वाली एसयूवी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और 19.65 लाख रुपये तक जाती है.

Undefined
Maruti grand vitara: हाइब्रिड इंजन और जबरदस्त माइलेज के साथ आयी मारुति की सबसे स्पेशल suv 13

माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शंस में आनेवाली मारुति की ग्रैंड विटारा एसयूवी के Sigma, Delta, Zeta, Zeta+, Alpha और Alpha+ जैसे ट्रिम लेवल में कई वेरिएंट्स हैं.

Undefined
Maruti grand vitara: हाइब्रिड इंजन और जबरदस्त माइलेज के साथ आयी मारुति की सबसे स्पेशल suv 14

मारुति की नयी एसयूवी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 115 एचपी पावर और 141 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. माइल्ड हाइब्रिड वर्जन में इसका इंजन 103 एचपी पावर और 135 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है.

Undefined
Maruti grand vitara: हाइब्रिड इंजन और जबरदस्त माइलेज के साथ आयी मारुति की सबसे स्पेशल suv 15

मारुति ग्रैंड विटारा के प्राइस अनाउंसमेंट से पहले ही इसकी 55,000 यूनिट से ज्यादा बुक हो चुकी हैं और इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स की सबसे ज्यादा डिमांड है, जो कंपनी के दावे के अनुसार 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देने में सक्षम हैं.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel