24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ये है, ‘क्रिएटिविटी ऑफ अल्ट्रा प्रो मैक्स लेवल’, बंदे ने Wagon R के साथ क्या कर दिया?

Wagon R Viral Video: भारत में मारुति सुजुकी वैगनआर को पहली बार 1999 में लॉन्च किया गया था. यह इंडो-जापानी ऑटोमेकर का काफी पॉपुलर मॉडल रहा है. पिछले 25 सालों के दौरान इस हैचबैक कार ने तीन पीढ़ी बदलाव देखे हैं.

Wagon R Viral Video: वैगन आर हैचबैक कार मारुति सुजुकी इंडिया की पॉपुलर मॉडल में से एक है. इस समय सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर उसका एक फनी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. किसी बंदे ने इस हैचबैक कार को मोडिफाइ करके पिकअप वैन बना दिया है और अब वह उस पर दूध का कंटेनर डालकर सप्लाई कर रहा है. इसका एक वीडियो फनी बातों के साथ इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे इंस्टाग्राम के यूजर बड़े चाव से देख रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर फनी वीडियो वायरल

सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर मोडिफाइ मारुति सुजुकी वैगन आर हैचबैक कार को पिकअप वैन में तब्दील करके दूध का कंटेनर डालकर नेशनल हाईवे पर चलाते हुए का एक वीडियो @rishabhautoindia ने अपलोड किया है. इस वायरल वीडियो के साथ में वीडियो बनाने वाले बंदे ने वॉयस ओवर भी दिया है, जिसमें कहा जा रहा है, ‘ये देखो गाइज. इसे बोलते हैं क्रिएिटिविटी अल्ट्रा प्रो मैक्स लेवल की. ये कोई और गाड़ी नहीं है, अपनी वैगन आर ही है. अब मैं अपने दोस्त को क्या कहूंगा. जब मैं उसे ये वीडियो भेजूंगा, तो वो क्या कहेगा. पहले वो इसमें चौड़ होकर वैगन आर में घूमता था, अब वो छी गाड़ी में घूम रहा है.’

वीडियो इंस्टाग्राम से साभार.

25 साल पहले पहली बार लॉन्च हुई थी वैगन आर

बताते चलें कि भारत में मारुति सुजुकी वैगनआर को पहली बार 1999 में लॉन्च किया गया था. यह इंडो-जापानी ऑटोमेकर का काफी पॉपुलर मॉडल रहा है. पिछले 25 सालों के दौरान इस हैचबैक कार ने तीन पीढ़ी बदलाव देखे हैं. इसके कई फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में लॉन्च किए गए. 2019 में इसे बड़ा अपडेट मिला, जब इसे हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म में शिफ्ट किया गया. फिर, 2022 में इसे मामूली अपडेट मिले. अभी 2022 में इसका अपडेट मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है.

मारुति सुजुकी वैगन आर पर 66,000 का डिस्कॉउंट ऑफर

मारुति सुजुकी इंडिया इस अप्रैल 2024 के दौरान अपने पॉपुलर मॉडल वैगन आर हैचबैक कार पर करीब 66,000 रुपये के डिस्काउंट का लाभ दे रही है. भारत के एक्स शोरूम में इस फाइव सीटर कार का दाम 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 7.38 लाख रुपये तक जाती है. बाजार में यह एलएक्सआई, एलएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई, वीएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई, जेडएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई प्लस, जेडएक्सआई प्लस एजीएस, जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन और जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन एजीएस वेरिएंट में उपलब्ध है.

मारुति सुजुकी वैगन के फीचर्स

मारुति सुजुकी वैगन आर हैचबैक कार के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स और 14 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट दिए गए हैं.

क्या है वायरल वीडियो में?

इस वीडियो में एक शख्स ने मारुति सुजुकी वैगन आर को मोडिफाई करके पिकअप वैन में बदल दिया है और उस पर दूध का कंटेनर रखकर नेशनल हाईवे पर चलाते हुए दिखाया गया है।

कहाँ पर यह वीडियो अपलोड किया गया है?

यह फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर @rishabhautoindia द्वारा अपलोड किया गया है।

वीडियो में क्या खास है?

वीडियो में एक मजेदार वॉयस ओवर है, जिसमें बताया गया है कि कैसे वैगन आर अब एक पिकअप वैन में बदल गई है। इसमें कहा गया है कि यह “क्रिएटिविटी अल्ट्रा प्रो मैक्स लेवल” की मिसाल है।

वैगन आर का इतिहास क्या है?

मारुति सुजुकी वैगन आर को पहली बार 1999 में लॉन्च किया गया था और यह भारतीय बाजार में 25 सालों से पॉपुलर है। इसने कई फेसलिफ्ट और अपडेट्स देखे हैं।

वैगन आर की कीमतें क्या हैं?

भारत में वैगन आर की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.38 लाख रुपये तक जाती है।

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel