24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

National Youth Day: इन चीजों के दीवाने हैं आज के युवा, फिटनेस से लेकर शौक के सामान शामिल

National Youth Day 2023 - हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. आज के युवा को गैजेट्स और टेक्नोलॉजी से खास लगाव है. किन चीजों के लिए क्रेजी हैं इस जमाने के युवा? आइए जानें-

Undefined
National youth day: इन चीजों के दीवाने हैं आज के युवा, फिटनेस से लेकर शौक के सामान शामिल 8

National Youth Day 2023, History, Significance, Smartphone, Smartwatch, TWS Earbuds, Electric Vehicle, E-Cycle: आज राष्ट्रीय युवा दिवस है. हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर हम युवा दिवस मनाते हैं. यह युवाओं की आवाज और उनकी उपलब्धियों को देश-दुनिया तक पहुंचाने का दिन है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश है. जनसांख्यिकीय आंकड़ों की मानें, तो हमारे देश की लगभग 35% आबादी 15-24 की उम्र की है. आज के युवा किन चीजों के लिए क्रेजी हैं? आइए जानें-

Undefined
National youth day: इन चीजों के दीवाने हैं आज के युवा, फिटनेस से लेकर शौक के सामान शामिल 9

Smartphone हमें लोगों के साथ – साथ देश और दुनिया से भी जोड़े रखता है. यह गैजेट हमारे लिए कैमरा और मनोरंजन से जुड़ी जरूरतें तो पूरी करता ही है, इसके साथ ही इसमें मौजूद कुछ फीचर्स हमारे स्वास्थ्य का ख्याल रखने में भी हमारी मदद करते हैं. इन दिनों बाजार में Apple, Samsung, Oppo, Vivo, Xiaomi, Realme के हैंडसेट्स पॉपुलर हैं.

Undefined
National youth day: इन चीजों के दीवाने हैं आज के युवा, फिटनेस से लेकर शौक के सामान शामिल 10

Smartwatch आज के हेल्थ और फिटनेस को लेकर कॉन्शस यूथ के बीच ट्रेंड में है. आजकल एडवांस्ड फीचर्स और वॉइस कॉलिंग वाले स्मार्टवॉच ज्यादा डिमांड में हैं. समय बताने के साथ ही इनमें कॉल करने की भी सुविधा होती है. फुल टच स्क्रीन के साथ इनमें मल्टिपल स्पोर्ट्स मोड होते हैं. Apple, Samsung, Amazfit के स्मार्टवॉच आज के युथ के बीच पॉपुलर हैं.

Undefined
National youth day: इन चीजों के दीवाने हैं आज के युवा, फिटनेस से लेकर शौक के सामान शामिल 11

TWS यानी ट्रू वायरलेस इयरबड्स भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है. इसी के्रज को भुनाने के लिए ज्यादातर टेक कंपनियां बाजार में ब्लूटूथ वाले किफायती इयरबड्स उतारने में लगी हैं. अाज की तारीख में Boat, Mi, Realme, Boult जैसी कंपनियाें के भी किफायती इयरबड्स मौजूद हैं. इनमें लंबे बैटरी बैकअप के साथ बेहतर साउंड क्वालिटी मिलती है.

Undefined
National youth day: इन चीजों के दीवाने हैं आज के युवा, फिटनेस से लेकर शौक के सामान शामिल 12

E-Cycle यानी इलेक्ट्रिक साइकिल महंगे पेट्रोल-डीजल का हेल्दी ऑप्शन बन गया है युवाओं के बीच. ई-साइकिल पैसे बचाने के साथ फिट रखने में भी मदद करती है. यह आज के फिटनेस फ्रीक यूथ की पसंद बन चुकी है. रीचार्जेबल बैटरी और पेडल चालित यह सस्ती सवारी 50 किमी तक का बैकअप देती है. Hero, Avon, Garuda जैसे ब्रांड्स ई-साइकिल में पाॅपुलर हैं.

Undefined
National youth day: इन चीजों के दीवाने हैं आज के युवा, फिटनेस से लेकर शौक के सामान शामिल 13

Electric Vehicle आज महंगे पेट्रोल का किफायती सॉल्यूशन बन चुके हैं. भारत में रीचार्जेबल बैटरी वाले स्कूटर से लेकर बाइक और कार भी पॉपुलर होने लगे हैं. सरकार इन्हें प्रोमोट करने के लिए कई तरह की छूट दे रही है. Ola, Ather, Bajaj, TVS, Tata, Hyundai जैसी कंपनियां ज्यादा पावर और लंबा बैकअप वाली नयी-नयी गाड़ियां पेश करती जा रही हैं और युवा इन्हें हाथोंहाथ ले रहे हैं.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel