लाइव अपडेट
Realme C2 स्मार्टफोन पर Rs 1000 की छूट
रियलमी का यह बजट सेंट्रिक स्मार्टफोन (realme ka sabse sasta mobile) इस सेल में 1 हजार रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकेगा (realme offer price). इस छूट के बाद फोन के 2GB + 32GB मॉडल को 6,999 रुपये में, 3GB + 32GB मॉडल को 7,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस हैंडसेट में 6.1 इंच का एचडी+ (720×1560 पिक्सल) डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है.
Realme 6 स्मार्टफोन पर Rs 1000 की छूट
रियलमी यूथ डेज सेल के दौरान इस स्मार्टफोन (realme ka mobile) पर 1 हजार रुपये की छूट मिलेगी (realme offer). इसके बाद फोन के 4GB + 64GB मॉडल को 13,999 रुपये में, 6GB + 64GB मॉडल को 14,999 रुपये में, 6GB + 128GB मॉडल को 15,999 रुपये में और 8GB + 128GB मॉडल को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा (realme ka dam). रियलमी के इस बजट फोन (realme ka sasta phone) में चार रियर कैमरे, 4300mAh की बैटरी और 6.5 इंच डिस्प्ले की खूबियां मिलती हैं.
Tweet