24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rear Seat Belt Rule: पिछली सीट पर बैठनेवाले के लिए भी जरूरी हुआ सीट बेल्ट लगाना, नियम तोड़ने पर जुर्माना

Rear Seat Belt Rule: ऐसा देखने को मिलता है कि जुर्माने से बचने के लिए वाहन चालक तो सीट बेल्ट लगा लेता है, लेकिन गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठनेवाले लोग सीट बेल्ट नहीं लगाते. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो संभल जाइए क्योंकि अब रियर सीट बेल्ट न पहनने पर भी जुर्माना देना होगा.

Rear Seat Belt Rule: पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की मौत के बाद से केंद्र सरकार ने चार पाहिया वाहनों में सीट बेल्ट को लेकर नियम कड़े कर दिये हैं. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर इनका कड़ाई से पालन करने को कहा गया है. ऐसे में अब पीछे वाली सीट पर भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य हो गया है. सड़क सुरक्षा नियमों में तेजी बरतते हुए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रियर सीट बेल्ट (Rear Seat Belt) के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है.

लगेगा एक हजार रुपये का जुर्माना

आमतौर पर ऐसा देखने को मिलता है कि जुर्माने से बचने के लिए वाहन चालक तो सीट बेल्ट लगा लेता है, लेकिन गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठनेवाले लोग सीट बेल्ट नहीं लगाते. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो संभल जाइए क्योंकि अब रियर सीट बेल्ट (Rear Seat Belt) न पहनने पर भी जुर्माना देना होगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने सड़क सुरक्षा के प्रयासों को तेज करते हुए बुधवार को एक अभियान की शुरुआत की. इसके तहत गाड़ी में पिछली सीट पर बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. नियमों का उल्लंघन करने पर शख्स पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा.

Also Read: Cyrus Mistry की जान 70 लाख की Mercedes कार भी नहीं बचा पाई, जानें इसकी कीमत और फीचर्स के डीटेल्स

रोड एक्सीडेंट्स में पिछले साल 1900 की मौत

सड़क सुरक्षा नियमों के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये लोगों से सीट बेल्ट पहनने और तेज गति में गाड़ी न चलाने की अपील की थी. आधिकारिक आंकड़ों की मानें, तो पिछले साल दिल्ली में वाहन चालकों या यात्रियों की लापरवाही से हुई सड़क दुर्घटनाओं में 1900 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel