24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में बनी स्कोडा की तीसरी कार की बुकिंग शुरू, मारुति ब्रेजा को देगी टक्कर

Skoda Kylaq: स्कोडा इंडिया ने अपनी नई एसयूवी काइलैक के इंटीरियर में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.1-इंच सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. स्कोड काइलैक 25 से अधिक एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स से लैस है, जो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में स्टैंडर को और ऊपर उठाती है.

Skoda Kylaq: स्कोडा इंडिया की नई कार स्कोडा काइलैक को खरीदने का प्लान बनाने वालों का इंतजार खत्म हो गया. स्कोडा इंडिया ने 2 दिसंबर 2024 से भारत में बनी तीसरी कार स्कोड काइलेक की बुकिंग शुरू कर दी है. चेक गणराज्य की ऑटोमोबिल कंपनी की भारतीय सहायक स्कोडा इंडिया ने पिछले नवंबर महीने में ही इससे पर्दा उठाया था. स्कोडा ऑटो इंडिया ने आधिकारिक तौर पर अपनी पहली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी, काइलैक की बुकिंग 2 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी है.

स्कोडा काइलैक की कीमत

एंट्री-लेवल वेरिएंट के लिए 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्रतिस्पर्धी कीमत पर काइलैक कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में हलचल मचाने के लिए तैयार है. कंपनी का कहना है कि बुकिंग के साथ ही इसकी कीमत का ब्योरा भी जारी किया जाएगा. भारत-स्पेसिफिक MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाई गई स्कोड काइलैक कुशाक और स्लाविया के बाद तीसरा मॉडल है. यह मॉडल मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और महिंद्रा XUV300 को टक्कर देगी.

स्कोड काइलैक का परफॉर्मेंस

स्कोडा काइलैक की लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,783 मिमी और ऊंचाई 1,619 मिमी है. यह कुशाक से 230 मिमी छोटी है, लेकिन उतना ही मजबूत है. इसमें 2,566 मिमी का व्हीलबेस है, जो कुशाक से 85 मिमी छोटा है और 189 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है, जो शहरी सड़कों पर सरपट दौड़ेगी. स्कोडा काइलैक में 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन है, जो 115 बीएचपी और 178 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. कस्टमर 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के बीच मॉडल सलेक्ट कर सकते हैं, जो 188 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है. एसयूवी अपने मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ केवल 10.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है.

स्कोडा काइलैक एक्सटीरियर

स्कोडा ने काइलैक के लिए अपनी आधुनिक सॉलिड डिजाइन लैंग्वेज दिया है. इसे सबसे पहले स्कोडा एलरोक में देखा गया था. इस एसयूवी में 3डी रिब्ड ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, ब्लैक ग्रिल एलिमेंट के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, एक बोल्ड लोअर स्पॉइलर और एल्युमिनियम एक्सेंट के साथ एक आकर्षक बाहरी डिजाइन है. अपने कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद काइलैक 446-लीटर बूट क्षमता के साथ सेगमेंट में सबसे आगे है, जो पर्याप्त स्टोरेज प्रदान करता है.

स्कोडा काइलैक का इंटीरियर

स्कोडा इंडिया ने अपनी नई एसयूवी काइलैक के इंटीरियर में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.1-इंच सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. इसके अलावा, इसमें रियल-टाइम ड्राइविंग अपडेट के लिए 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, सेगमेंट-फर्स्ट सिक्स-वे इलेक्ट्रिक, वेंटिलेटेड ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट, सिंगल-पैन सनरूफ, कीलेस एंट्री, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग और कूल्ड ग्लव बॉक्स, लेदरेट सीट, सिंगल या डुअल-टोन इंटीरियर डिजाइन के ऑप्शन मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें: GST: नवंबर में सरकारी खजाने में जमकर बरसा जीएसटी का पैसा, कलेक्शन अमाउंट 1.82 लाख करोड़ के पार

स्कोडा काइलैक के सेफ्टी फीचर्स

स्कोड काइलैक 25 से अधिक एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स से लैस है, जो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में स्टैंडर को और ऊपर उठाती है. पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ट्रैक्शन और स्टैबिलिटी कंट्रोल, ईबीएस के साथ एबीएस, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट माउंट और रोलओवर सेफ्टी, मोटर स्लिप रेगुलेशन और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक जैसी एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान फेंगल के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, कुछ का बदल दिया रूट

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel