23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब आसान किस्तों में घर लें जायें Hyundai Creta, जानें कितने की आएगी EMI?

Hyundai Creta easy installments: अब आसान किस्तों में घर लें जायें Hyundai Creta, जाने कितने की आएगी EMI.

Hyundai Creta easy installments: अब आप हुंडई क्रेटा को कम ब्याज दर के साथ आसान किश्तों में घर ले जा सकते हैं, जानेगें कितने की आएगी EMI

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है, जो अपने आधुनिक फीचर्स, कम्फ़र्टेबल राइड और स्टाइलिश डिजाइन के लिए जानी जाती है. क्रेटा पेट्रोल और डीज़ल दोनो इंजन विकल्प के साथ आती है. भारत में हुंडई ने क्रेटा को सबसे पहले 2015 में लांच किया था, तब से क्रेटा ग्राहकों के दिलो पर राज कर रही है.आज हम जानेगें क्रेटा के मॉडल्स, नये फींचर्स और आसान ईएमआई के बारे में.

क्रेटा के मॉडल्स

हुंडई ने अपने ग्राहकों के लिए, बाजार में क्रेटा के कई मॉडल्स को लॉन्च किया है. हुंडई ने क्रेटा के कुल 11 मॉडल्स बाजार में लॉन्च किये हैं, E, EX, EX(O), S (O), SO नाइट, SX, SX tech, SX प्रीमियम, SO (X), SO(X) नाइट वेरिएंट है, जिनमें EX, SX और SO नाइट लोकप्रिय मॉडल्स हैं।

यह भी पढ़े: Maruti Suzuki Alto K10: 6 एयरबैग्स वाली सबसे किफायती कार बनी नयी मारुति ऑल्टो, कम बजट में भी सुरक्षा से समझौता नहीं

क्रेटा की फीचर्स

क्रेटा की फीचर्स की बात करें तो, इसमें एयर बैग, सनरूफ, एबीएस सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हील स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, और पार्किंग असिस्ट जैसे अन्य इम्पोर्टेन्ट फीचर्स दिये गये हैं। इसके अलावे इसमें दिया गया है 84.4 kw का मैक्सिमम पावर जो 143. 8 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है। 6 सिलिंडर वाले इस SUV में, 6 स्पीड मैन्युअल और IVT ट्रांसमिशन गियर बॉक्स दिया गया है. इसके आगे और पीछे के पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस मिलता है।

क्रेटा की आसान किस्तें

Creta EX(O) Diesel

अगर आप हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा EX(O) Diesel को खरीदने का सोच रहे है, तो जान लें इसकी एक्स शोरूम प्राइस है 16.67 लाख रुपये और मात्र 4 लाख की डाउन पेमेंट करना चाहते हैं, तब 9.10% की ब्याज दर से 7 साल के लिए आप को 20,449 रुपये, 5 साल के लिए 26,362 रुपये, और 3 साल के लिए 40,349 रुपये की मासिक क़िस्त देने पर सकतें हैं।

Creta E (Petrol)

अभी तक की सबसे कम 8.45 % की इंटरेस्ट रेट पर अगर आप क्रेटा E पेट्रोल जिसकी ex शोरूम प्राइस है 12.71 लाख रुपये है, को खरीदने का सोच रहें है, तो 4 लाख के डाउन पेमेंट पर 5 साल के लिए आपको देने होंगे 17,849 रुपये, 7 साल के लिए 13,772 रुपये, और 3 साल के लिए 27,475 रुपये की मासिक क़िस्त।

यह भी पढ़े: XTEC टेक्नोलॉजी से लैस Hero की 5 बाइक्स, 2 लाख से कम में बेहतरीन माइलेज और कम्फर्टेबल राइड एक्सपीरियंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel