23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tiago से लेकर Harrier तक, Tata की इन गाड़ियों पर मिल रही 40 हजार रुपये तक की छूट

Tata Motors डिस्काउंट ऑफर्स में टाटा हैरियर, सफारी, नेक्सॉन, टिगोर और टियागो कार मॉडल्स शामिल हैं. इस महीने अगर आप टाटा की कोई कार खरीदते हैं, तो उसपर कुल 40,000 रुपये तक की बचत कर सकेंगे.

Tata Car Offers 2022: देश में त्योहारों की धूम शुरू हो चुकी है. इस बीच ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए Tata Motors अपनी चुनिंदा कारों की रेंज पर जबरदस्त डिस्काउंट दे ऑफर कर रही है. डिस्काउंट ऑफर्स में टाटा हैरियर, सफारी, नेक्सॉन, टिगोर और टियागो कार मॉडल्स शामिल हैं. इस महीने अगर आप टाटा की कोई कार खरीदते हैं, तो उसपर कुल 40,000 रुपये तक की बचत कर सकेंगे. टाटा की इन गाड़ियों पर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में आइए जानें विस्तार से-

टाटा की इन एसयूवी मॉडल्स पर भारी छूट

टाटा मोटर्स हैरियर और सफारी एसयूवी सहित अपने चुनिंदा मॉडलों पर भारी छूट और ऑफर कर रही है. अक्टूबर 2022 में खरीदार दोनों मॉडलों पर 40,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं. ध्यान रहे कि यह लाभ एक्सचेंज बोनस के रूप में उपलब्ध है. सबसे ज्यादा छूट ग्राहकों को टाटा हैरियर और सफारी एसयूवी पर मिलेगी. ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं.

Also Read: Tata Hyundai Car Offers: त्योहारी मौसम में टाटा और ह्युंडई की इन कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट
Tata Tiago Discount Offers

टाटा मोटर्स टियागो पर कुल 23,000 तक की छूट दे रही है. इसके XE और XT मॉडल पर कंपनी 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 3,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसके साथ ही, इसके XZ+ मॉडल पर 10,000 की नकद छूट, 10,000 का एक्सचेंज बेनिफिट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में 3,000 की छूट मिल रही है.

Tata Tigor Discount Offers

टाटा अपने टिगोर मॉडल पर 23,000 तक की छूट दे रही है. इसके तहत इस कार के XE और XM वेरिएंट पर 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 3,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. इसके साथ ही, कंपनी इसके XZ और XZ+ वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये की नकद छूट, एक्सचेंज बोनस के तौर पर 10,000 के ऑफर्स और 3,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट के फायदे दे रही है.

Also Read: Tata Tiago EV Launch: आम आदमी की इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, यहां मिलेगी कीमत और खूबियों की डीटेल्स
Tata Nexon Discount Offers

टाटा अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी नेक्सॉन के डीजल वेरिएंट पर 15,000 का एक्सचेंज बोनस और 5,000 के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल 20,000 रुपये की छूट दे रही है. वहीं, कंपनी इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 3,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

Tata Harrier, Safari Discount Offers

टाटा मोटर्स अपनी दो प्रीमियम SUVs पर 40,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इनकी एक्स शोरूम कीमत 15.34 लाख रुपये से 23.5 लाख रुपये के बीच है. दोनों एसयूवी के नये वेरिएंट में स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर पैनोरमिक सनरूफ मिलता है.

Also Read: TIAGO EV के साथ अलग-अलग प्राइस सेगमेंट्स में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करेगी TATA MOTORS
नजदीकी डीलरशिप पर जांच लें कीमत और ऑफर्स

आपको बताते चलें कि मारुति कारों पर डिस्काउंट और ऑफर्स कैशबैक, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में हैं. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि कारों की एक्स-शोरूम कीमत और ऑफर्स में अलग-अलग राज्य, शहर और डीलरशिप्स पर बदलाव संभव है. ऐसे में अपनी पसंद की कार चुनने से पहले अपने नजदीकी आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर कीमत और ऑफर के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लें.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel