24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tata का बड़ा दांव, ई-कॉमर्स में अमेजन और फ्लिपकार्ट से ऐसे करेगी मुकाबला

टाटा ग्रुप (Tata Group) द्वारा की गई हालिया रेगुलेटरी फाइलिंग के तहत, इस तरह से टाटा डिजिटल (Tata Digital), टाटा के सभी ऑनलाइन शॉपिंग वेंचर्स के लिए अकेली कंपनी बन गई है. इसमें टाटा न्यू (Tata Neu), क्रोमा (Croma) और बिगबास्केट (Bigbasket) जैसी इकाइयां भी शामिल हैं.

Tata E-Commerce Business Tata Digital: ई-कॉमर्स क्षेत्र में अपने पांव जमाने के लिए टाटा ग्रुप (Tata Group) फैशन और लक्जरी पर फोकस करने वाले ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म टाटा क्लिक (Tata Cliq) के संचालक टाटा यूनिस्टोर (Tata Unistore) की होल्डिंग को टाटा डिजिटल (Tata Digital) में शिफ्ट कर रहा है.

टाटा ग्रुप (Tata Group) द्वारा की गई हालिया रेगुलेटरी फाइलिंग के तहत, इस तरह से टाटा डिजिटल (Tata Digital), टाटा के सभी ऑनलाइन शॉपिंग वेंचर्स के लिए अकेली कंपनी बन गई है. इसमें टाटा न्यू (Tata Neu), क्रोमा (Croma) और बिगबास्केट (Bigbasket) जैसी इकाइयां भी शामिल हैं.

Also Read: Tata Blackbird जल्द होगी लॉन्च, Hyundai Creta और Maruti Brezza से लेगी टक्कर, पाएं कीमत की जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा इंडस्ट्रीज (Tata Industries) और ट्रेंट (Trent), टाटा यूनिस्टोर (Tata Unistore) के संयुक्त उपक्रम थे. टाटा इंडस्ट्रीज की टाटा यूनिस्टोर में हिस्सेदारी 96.78 प्रतिशत थी, वहीं शेष हिस्सेदारी ट्रेंट के पास थी. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास फाइलिंग के अनुसार, टाटा डिजिटल ने कहा कि अधिकृत पूंजी को उसकी व्यावसायिक योजनाओं, कर्ज चुकाने और समय-समय पर किये जानेवाले निवेश को देखते हुए बढ़ाया गया.

टाटा ग्रुप (Tata Group) भारतीय ई-कॉमर्स स्पेस में अमेजन (Amazon), वॉलमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट (Flipkart) व मिंत्रा (Myntra) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है.

Also Read: TATA NEU: खाना ऑर्डर करने से लेकर फ्लाइट बुकिंग तक के काम आयेगा यह सुपर ऐप

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel