24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TikTok Ban Lifted: टिकटॉक से इस देश में हटा प्रतिबंध, चीन से मिला यह आश्वासन

TikTok Ban Lifted in Pakistan: पाकिस्तान में शॉर्ट वीडियो शेयरिंग सर्विस टिकटॉक पर से प्रतिबंध फिर से हटा लिया गया है. चीन के पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म ने आश्वासन दिये हैं कि वह अश्लील सामग्री के प्रसारित होने पर नियंत्रण लगाएगी, जिसके बाद यह प्रतिबंध हटा है.

TikTok Ban Lifted in Pakistan: पाकिस्तान में शॉर्ट वीडियो शेयरिंग सर्विस टिकटॉक पर से प्रतिबंध फिर से हटा लिया गया है. इस बार उसने चार महीने बाद यह प्रतिबंध हटाया है. चीन के पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म ने आश्वासन दिये हैं कि वह अश्लील सामग्री के प्रसारित होने पर नियंत्रण लगाएगी, जिसके बाद यह प्रतिबंध हटा है.

चीन के लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग मंच टिकटॉक से ‘अनैतिक और अश्लील’ कंटेंट पर नियंत्रण का आश्वासन मिलने के बाद पाकिस्तान के दूरसंचार नियामक ने चौथी बार इससे प्रतिबंध हटा दिया है. पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने जुलाई में टिकटॉक के खिलाफ अनैतिक और अश्लील कंटेंट को अपलोड और प्रसारित करने के आरोप मिलने के बाद उस पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Also Read: WhatsApp और Facebook को पीछे छोड़ Tiktok बना दुनिया का No. 1 App

नियामक ने शुक्रवार को कहा, पीटीए ने अनैतिक / अश्लील कंटेंट को नियंत्रित करने के लिए मंच के आश्वासन के बाद टिकटॉक की सेवाओं को बहाल कर दिया है. पीटीए के बयान के अनुसार प्राधिकरण ने अंतिम बार 20 जुलाई को ऐप पर रोक लगायी थी, और तब से वह इस मुद्दे पर टिकटॉक प्रबंधन के साथ बातचीत कर रहा था.

बयान में कहा गया है वीडियो शेयरिंग मंच के वरिष्ठ प्रबंधन ने पीटीए को स्थानीय कानूनों और सामाजिक मानदंडों के अनुसार गैरकानूनी कंटेंट को नियंत्रित करने के लिए जरूरी उपाय करने का आश्वासन दिया.(इनपुट:भाषा)

Also Read: Netflix कर रहा TikTok जैसे फीचर Fast Laughs की टेस्टिंग, मजेदार होगा एक्सपीरिएंस

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel