22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vodafone Idea यूजर्स के लिए अच्छी खबर! मोटोरोला के इन हैंडसेट्स में मिलेगी 5G कनेक्टिविटी

Vi + Motorola Partnership - टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने भारत में अपने 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग करने के लिए स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला के साथ पार्टनरशिप की है.

Vodafone Idea Motorola 5G Smartphones: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने भारत में अपने 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग करने के लिए स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला के साथ पार्टनरशिप की है. वीआई के अनुसार, दिल्ली में मोटोरोला के पॉपुलर स्मार्टफोन मॉडल्स पर 3350MHz से 3400MHz 5G बैंड की टेस्टिंग की गई है. कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने पांचवीं पीढ़ी के स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में 5जी संपर्क की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मोटोरोला के साथ करार किया है.

मोटोरोला और वीआई, दोनों कंपनियों ने बयान जारी कर कहा है, वीआई ने देश में 5जी परिवेश के विकास को और तेज करने के लिए अपने व्यापक 5जी स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में निर्बाध 5जी संपर्क सुनिश्चित करने के लिए मोटोरोला के साथ साझेदारी की है.

Also Read: 12,999 में लॉन्च हुआ Motorola का नया स्मार्टफोन G32, खूबियां देखकर फैन हो जाएंगे आप

भारत में स्मार्टफोन कंपनी ने स्पेक्ट्रम ऑक्शन से पहले ही अपने फ्लैगशिप और बजट फोंस को 5जी बैंड्स से कनेक्ट किया है. हालांकि, एयरटेल और जियो की 5जी सेवाएं भारत में तेजी से रोल आउट की जा रही हैं, लेकिन Vi ने अभी तक अपनी 5जी सर्विस के लॉन्च की डीटेल शेयर नहीं की है.

किन हैंडसेट्स में चलेगा Vi 5G?

वीआई और मोटोरोला की इस पार्टनरशिप का मतलब यह है कि जब भी वोडाफोन आइडिया भारत में अपनी फास्ट-इंटरनेट सेवाओं को रोल-आउट करेगी, मोटोरोला फोन Vi 5G के लिए तैयार रहेंगे. जिन स्मार्टफोन्स में Vi 5G का सपोर्ट मिलने वाला है, वो हैं- Moto G51 5G, Moto G62 5G, Moto G71 5G, Moto G82 5G, Motorola Edge 30, Motorola Edge 30 Ultra, Motorola Edge 30 Fusion, Motorola Edge 30 Pro, Motorola Edge 20, Motorola Edge 20 Pro, Motorola Edge 20 Fusion.

केंद्र सरकार ने हाल ही में वोडाफोन आइडिया (वीआई) को 16,000 करोड़ रुपये के बकाया ऋण के ब्याज को इक्विटी में बदलने की अनुमति दी है. ब्याज बकाया को इक्विटी में बदलने के बाद कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी बढ़कर 33 प्रतिशत हो जाएगी. हालांकि, सरकार के पास कंपनी के प्रबंधन का नियंत्रण नहीं रहेगा.

दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि देश में 5जी पारिस्थतिकी तंत्र में तेजी के लिए वीआई ने मोटोरोला के साथ भागीदारी की है, जिससे उसके 5जी स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में निर्बाध 5जी संपर्क सुनिश्चित हो सकेगा. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel