24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Kumar: अचानक बख्तियारपुर पहुंचे सीएम नीतीश, गंगा रिवर फ्रंट…

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गृह क्षेत्र बख्तियारपुर में गंगा रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. सोमवार को मुख्यमंत्री ने सबसे पहले घनसुरपुर में गंगा चैनल का जायजा लिया.

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गृह क्षेत्र बख्तियारपुर में गंगा रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. इस मौके पर उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे. सोमवार को मुख्यमंत्री ने सबसे पहले घनसुरपुर में गंगा चैनल का जायजा लिया.

कृष्णा-मंदिर में की पूजा-अर्चना

यहां से निकलने के बाद वो बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पहुंचे और निर्माणाधीन पाथ-वे का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने सीढ़ी घाट के पास स्थित कृष्णा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी पार्क में श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

पाथ-वे, शौचालय, चेंजिंग रूम की होगी व्यवस्था

बता दें कि गंगा रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट में अब तक तीन बार चैनल का मार्ग बदला गया है. वर्तमान में घनसुरपुर से गंगा को बख्तियारपुर लाने के लिए नया चैनल बनाया जा रहा है. बख्तियारपुर में 330 मीटर लंबी सीढ़ियों का निर्माण कार्य जारी है. प्रोजेक्ट में पाथ-वे, शौचालय, चेंजिंग रूम, लैंडस्केपिंग और प्रकाश की व्यवस्था का काम भी शामिल है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने का निर्देश

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब आधे घंटे तक अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. यह प्रोजेक्ट उनकी बचपन की यादों से जुड़ा होने के कारण उनके लिए विशेष महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: सांसद मनोज झा का भाजपा पर तीखा वार, कहा- जातीय जनगणना का दिखावा कर लोगों को…कर रही बीजेपी

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel