24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Beldaur Vidhan Sabha: बेलदौर में NDA एकजुट, विपक्ष को जीत के लिए चाहिए करिश्मा

Beldaur Vidhan Sabha: खगड़िया के बेलदौर प्रखंड के कंजरी पंचायत में हुए उपचुनाव में प्रियंका कुमारी ने 746 मतों से जीत दर्ज कर पंचायत समिति सदस्य (पंसस) पद पर कब्जा जमाया. जीत की घोषणा के साथ ही समर्थकों में उत्साह का माहौल रहा.

Beldaur Vidhan Sabha: बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के अंचल कार्यालय परिसर स्थित आईटी भवन में शुक्रवार मतगणना के बाद कंजरी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य (पंसस) पद पर प्रियंका कुमारी ने 746 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने ललिता कुमारी को हराकर पद पर कब्जा जमाया.

प्रत्याशियों की जानकारी

चुनावी मैदान में कुल तीन प्रत्याशी थे, जिनमें प्रियंका कुमारी को कुल 1779 मत प्राप्त हुए, जबकि ललिता देवी को 1033 और तीसरे स्थान पर रहीं अभिलाषा देवी को मात्र 295 मत मिले. जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

समर्थकों ने मनाया जश्न

प्रियंका कुमारी और उनके पंसस प्रतिनिधि राजीव कुमार ने सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया और क्षेत्र के विकास का वादा दोहराया. उन्होंने कहा कि यह जीत, जनता के विश्वास का प्रतीक है. समर्थकों ने फूल-माला और गुलाल से विजेता का स्वागत किया, वहीं कई लोगों ने नए पंसस के साथ सेल्फी लेकर जीत की खुशी साझा की. मतगणना स्थल पर बीडीओ सतीश कुमार, सीओ अमित कुमार, बीपीआरओ प्रमोद पासवान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित की गई.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बेलदौर विधानसभा की जानकारी

बेलदौर विधानसभा क्षेत्र (150) खगड़िया जिले की एक प्रमुख सीट है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 3.15 लाख है. क्षेत्र में यादव, कुशवाहा, मुस्लिम, दलित और अतिपिछड़ा समुदाय की आबादी निर्णायक भूमिका निभाती है. वर्तमान में यह सीट जदयू (JDU) के पास है, जहां 2020 में जदयू के उम्मीदवार ने कांग्रेस को हराकर जीत दर्ज की थी.

बेलदौर का ग्रामीण व पिछड़ा वर्ग इसे बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान देता है. पंचायत स्तरीय चुनाव परिणाम आने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति और सामाजिक समीकरणों पर असर डाल सकते हैं.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel