23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghosi Vidhan Sabha: 38 वर्षों तक एक परिवार का वर्चस्व, चार दलों से जीत चुके हैं एक ही नेता, जानें घोसी की कहानी

Ghosi Vidhan Sabha: बिहार के जहानाबाद जिले में घोसी विधानसभा क्षेत्र स्थित है. सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से मगध क्षेत्र की विरासत से प्रभावित रहा है. कम साक्षरता और कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद यहां का चुनावी इतिहास काफी दिलचस्प रहा है.

Ghosi Vidhan Sabha: घोसी बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित एक विधानसभा क्षेत्र है, जहां की अधिकांश आबादी ग्रामीण है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां 108130 लोग हैं. घोसी में कुल 53 गांव हैं. इसमें से 18 गांवों की आबादी 1000 से कम और 28 गांवों की आबादी 1000 से 4999 के बीच है. केवल चार गांव बड़े माने जाते हैं. इसमें से तीन की जनसंख्या 5000 से 9999 के बीच है और एक गांव की जनसंख्या 10000 से अधिक है.

कैसे रहा है इतिहास

घोसी क्षेत्र के मतदाता पार्टी से अधिक उम्मीदवार को महत्व देते आये है. पूर्व विधायक जगदीश शर्मा हैं, जिन्होंने 1977 से 2005 तक आठ बार अलग-अलग दलों से जीत हासिल की. वो जनता पार्टी, भाजपा, कांग्रेस, निर्दलीय और जदयू से विधानसभा पहुंचे. 2009 में वे लोकसभा पहुंचे. चारा घोटाले में दोषी पाए जाने पर 2013 में उनकी सदस्यता समाप्त हो गई. इसके बावजूद उनका राजनीतिक प्रभाव बना रहा.

जगदीश शर्मा की पत्नी शांति शर्मा ने 2009 में उपचुनाव जीता और फिर उनके बेटे राहुल शर्मा ने 2010 में जदयू से जीत दर्ज की. इस परिवार ने 38 वर्षों में चार अलग-अलग दलों का प्रतिनिधित्व किया है. 2015 और 2020 में राहुल शर्मा को हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल जगदीश शर्मा हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

समीकरण

घोसी क्षेत्र में अनुसूचित जातियों की आबादी लगभग 19.93% है जबकि मुस्लिम मतदाता 4.3% हैं. 2020 में यहां कुल मतदाता संख्या 262439 थी, जिसमें 58.11% ने वोट डाला था. 2024 में यह संख्या बढ़कर 265158 हो गई. पिछले चुनाव में यहां भाकपा माले के रामबली सिंह यादव ने जदयू के राहुल कुमार को लगभग 18 हजार वोटों से हराया था. चिराग पासवान की पार्टी के उम्मीदवार राकेश कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel