Ghosi Vidhan Sabha: घोसी बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित एक विधानसभा क्षेत्र है, जहां की अधिकांश आबादी ग्रामीण है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां 108130 लोग हैं. घोसी में कुल 53 गांव हैं. इसमें से 18 गांवों की आबादी 1000 से कम और 28 गांवों की आबादी 1000 से 4999 के बीच है. केवल चार गांव बड़े माने जाते हैं. इसमें से तीन की जनसंख्या 5000 से 9999 के बीच है और एक गांव की जनसंख्या 10000 से अधिक है.
कैसे रहा है इतिहास
घोसी क्षेत्र के मतदाता पार्टी से अधिक उम्मीदवार को महत्व देते आये है. पूर्व विधायक जगदीश शर्मा हैं, जिन्होंने 1977 से 2005 तक आठ बार अलग-अलग दलों से जीत हासिल की. वो जनता पार्टी, भाजपा, कांग्रेस, निर्दलीय और जदयू से विधानसभा पहुंचे. 2009 में वे लोकसभा पहुंचे. चारा घोटाले में दोषी पाए जाने पर 2013 में उनकी सदस्यता समाप्त हो गई. इसके बावजूद उनका राजनीतिक प्रभाव बना रहा.
जगदीश शर्मा की पत्नी शांति शर्मा ने 2009 में उपचुनाव जीता और फिर उनके बेटे राहुल शर्मा ने 2010 में जदयू से जीत दर्ज की. इस परिवार ने 38 वर्षों में चार अलग-अलग दलों का प्रतिनिधित्व किया है. 2015 और 2020 में राहुल शर्मा को हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल जगदीश शर्मा हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
समीकरण
घोसी क्षेत्र में अनुसूचित जातियों की आबादी लगभग 19.93% है जबकि मुस्लिम मतदाता 4.3% हैं. 2020 में यहां कुल मतदाता संख्या 262439 थी, जिसमें 58.11% ने वोट डाला था. 2024 में यह संख्या बढ़कर 265158 हो गई. पिछले चुनाव में यहां भाकपा माले के रामबली सिंह यादव ने जदयू के राहुल कुमार को लगभग 18 हजार वोटों से हराया था. चिराग पासवान की पार्टी के उम्मीदवार राकेश कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे.