27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Goh Vidhan Sabha: महागठबंधन के लिए मजबूत गढ़ बना गोह विधानसभा, एनडीए में मत विभाजन बना हार की वजह

Goh Vidhan Sabha: बिहार के औरंगाबाद जिले का गोह प्रखंड मौर्यकाल से लेकर शेरशाही के दौर तक के इतिहास को अपने में समेटे हुए है. हालिया चुनावों में जातीय और राजनीतिक समीकरणों ने इसे एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए महत्वपूर्ण बना दिया है.

Goh Vidhan Sabha: औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल में स्थित गोह विधानसभा क्षेत्र के लोग खेती-किसानी पर निर्भर हैं. सोन और उसकी सहायक नदियों से गोह की जमीन सिंचित होती है. 2011 की जनगणना के अनुसार गोह की जनसंख्या 234400 थी. इस क्षेत्र में साक्षरता दर 53.66% है, जो राज्य की औसत दर से कम है.

सभी दलों का रहा है बोलबाला

1951 में स्थापित गोह विधानसभा क्षेत्र, काराकाट लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. यहां अब तक 16 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें कांग्रेस, भाकपा और जदयू ने चार-चार बार जीत दर्ज की है. सोशलिस्ट पार्टी, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, भाजपा और राजद ने एक-एक बार यह सीट जीती है.

राजद ने पहली जीत हासिल की

2020 के विधानसभा चुनाव में राजद ने पहली बार यह सीट अपने नाम की. भीम कुमार सिंह ने भाजपा के मनोज कुमार शर्मा को 35618 वोटों के बड़े अंतर से हराया. 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे. सीपीआई(एमएल) के राजा राम सिंह कुशवाहा ने जीत दर्ज की. पवन सिंह ने भाजपा छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ा और दूसरे स्थान पर रहे. वोटों के बंटवारे ने सीपीआई(एमएल) को सीधा लाभ पहुंचा.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

समीकरण

गोह विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 20.72 और मुस्लिम मतदाता 8.4 प्रतिशत रहते हैं. 2020 में यहां कुल 308689 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 59.92% ने मतदान किया. 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 317251 हो गया.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel