23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kalyanpur Vidhan Sabha: कल्याणपुर सीट पर सालों से JDU ने जमा रखा है वर्चस्व, क्या इस बार होगा बदलाव?

Kalyanpur Vidhan Sabha: समस्तीपुर जिले की कल्याणपुर विधानसभा सीट (संख्या 133) अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और बिहार की प्रमुख राजनीतिक सीटों में गिनी जाती है. यहां 2020 में JDU के महेश्वर हजारी ने जीत दर्ज की थी. दलित, मुस्लिम और पिछड़े वर्गों की भूमिका, इस सीट पर हर चुनाव में निर्णायक साबित होती है.

Kalyanpur Vidhan Sabha: बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर विधानसभा सीट (संख्या 133) एक आरक्षित सीट है. यह सीट हर चुनाव में अपनी जातीय संरचना और सामाजिक समीकरणों के कारण सियासी चर्चा में बनी रहती है. यहां 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी ने कम्युनिस्ट पार्टी इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिन) के रंजीत राम को हराकर सीट पर कब्जा बरकरार रखा.

विधायक का परिचय

महेश्वर हजारी ने 72,279 वोट हासिल किए और लगभग 10,000 से अधिक मतों से जीत दर्ज की. महेश्वर हजारी बिहार की राजनीति में एक बड़ा नाम है. वे पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता रामसेवक हजारी के पुत्र हैं और खुद भी नीतीश कुमार के करीबी माने जाते है. उन्होंने पहले भी शहरी विकास, भवन निर्माण, और उद्योग जैसे अहम विभागों में मंत्री पद संभाला है. 2021 से 2024 तक वे बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रहे है.

मतदाताओं की जानकारी

कल्याणपुर में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 3.24 लाख है, जिनमे अनुसूचित जाती (SC) के मतदाता करीब 21 प्रतिशत है, मुस्लिम मतदाता लगभग 10 प्रतिशत है और बाकी वोटर OBC और कुछ फॉरवर्ड जातियों से आते है. यहां पासवान, रविदास, दुसाध, यादव और कुशवाहा समुदायों का खास प्रभाव है. चूंकि यह सीट SC के लिए आरक्षित है, इसीलिए दलित वोट निर्णायक भूमिका निभाता है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जदयू का वर्चस्व

कल्याणपुर में JDU ने लगातार पकड़ बना रखा है. इसके बावजूद 2020 में CPI-ML जैसी वामपंथी पार्टी ने RJD की सहायता से जदयू को मजबूत टक्कर दी थी, जहां जदयू को 38.5 प्रतिशत तो वहीं CPI-ML को 33 प्रतिशत वोट मिले थे.

अब 2025 के चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो चुकी है. सूचना के अनुसार RJD वाम दलों के साथ मिलकर स्थानीय मुद्दे जैसे बेरोजगारी, शिक्षा की स्थिति और शराबबंदी पर चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम कर रही है.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel