Karakat Vidhan Sabha: बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल में स्थित काराकट एक ऐसा ब्लॉक है जो अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत और भौगोलिक विशेषताओं के कारण विशिष्ट पहचान रखता है. 2011 की जनगणना के अनुसार, काराकाट का क्षेत्रफल 202 वर्ग किमी है, जिसमें 209284 की कुल जनसंख्या दर्ज की गई. जनसंख्या घनत्व 1,036 व्यक्ति/वर्ग किमी था और लिंगानुपात 919 रहा. साक्षरता दर 61.64% रही, जिसमें पुरुष साक्षरता 71.13% और महिला साक्षरता 51.33% थी. क्षेत्र के 143 गांवों में से लगभग एक तिहाई गांवों की आबादी 2000 से कम है.
राजनितिक इतिहास
राजनीतिक दृष्टि से काराकाट विधानसभा सीट की स्थापना 1967 में हुई थी. यह सीट सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आती है और काराकट लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. अब तक यहां 14 बार चुनाव हुए हैं, जिनमें भाकपा माले (लिबरेशन) के अरुण सिंह कुशवाहा ने चार बार जीत दर्ज की है. संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, कांग्रेस, जनता दल और जनता पार्टी ने दो-दो बार तथा जदयू और राजद ने एक-एक बार जीत हासिल की है.
पिछले चुनाव में कैसा रहा था हाल
2020 के विधानसभा चुनाव में अरुण सिंह ने महागठबंधन के तहत भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर राज को 18189 वोटों से हराया. हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाकपा माले की बढ़त घटकर 6599 वोटों तक सीमित रह गई, जिससे एनडीए को उम्मीद है कि यदि गठबंधन एकजुट रहा, तो वह पहली बार यह सीट जीत सकता है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जातीय समीकरण
काराकट की राजनीति में जातीय समीकरण के बात करे तो यहां 17.61% अनुसूचित जाति और 8.6% मुस्लिम मतदाता हैं. यह एक ग्रामीण बहुल क्षेत्र है. यहां केवल 11.13% शहरी मतदाता हैं. 2020 में कुल 3.28 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 52.28% ने मतदान किया था, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर 3.37 लाख हो गई है.