Dead Body Wedding Viral Vedio: महराजगंज के निचलौल क्षेत्र से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई जिसने लोगों को भावुक कर दिया. युवती की मौत के बाद उसके प्रेमी ने अंतिम संस्कार से पहले उसकी मांग में सिंदूर भर उसे पत्नी बना लिया. यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों को फिल्म “कुछ कुछ होता है” का मशहूर डायलॉग याद आ गया—”हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है, और प्यार भी एक बार ही होता है.”
लेकिन सामने आया दूसरा पहलू, लगे गंभीर आरोप
इस भावनात्मक दृश्य के बाद युवती के पिता ने युवक पर बेहद गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि युवक ने चार साल तक शादी का झांसा देकर उनकी बेटी का यौन शोषण किया. बाद में शादी के लिए ढाई लाख रुपये लिए और पांच लाख रुपये और मांगने लगा. विरोध करने पर युवक ने मारपीट की और धमकी दी कि वह शादी नहीं करेगा, जिससे आहत होकर युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया.
29 नवंबर को तय थी शादी की तारीख
पीड़ित पिता ने बताया कि उन्होंने युवक के कहने पर 29 नवंबर की शादी तय की थी और जमीन बेचकर ढाई लाख रुपये भी दिए. मगर बाद में युवक का लालच बढ़ता गया और उसने और पैसों के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. युवती ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया.
आखिरी दिन भी हुआ था झगड़ा, फिर मिली बेटी की लाश
14 जून की रात युवक और युवती में फिर झगड़ा हुआ. युवती मकान के ऊपरी तल पर चली गई. काफी देर बाद जब कोई हलचल नहीं हुई तो परिजन कमरे में पहुंचे, जहां बेटी मृत अवस्था में मिली.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं कर पाई मौत की पुष्टि
निचलौल थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा के अनुसार, युवती के शरीर में ज़हर खाने जैसे लक्षण थे लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है और रिपोर्ट आने पर ही मौत की असल वजह सामने आएगी.
वायरल वीडियो में युवक ने खुद मानी बहस की बात
सोशल मीडिया पर युवक का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह युवती से अक्सर झगड़े की बात स्वीकार करता है. उसकी मां भी वीडियो में कह रही है कि परिवार की मर्जी के बिना ही बेटे ने यह कदम उठाया। हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है.
लोगों ने कहा- यह प्रेम नहीं, धोखा था
जैसे ही पूरी सच्चाई सामने आई, सोशल मीडिया पर युवक की आलोचना शुरू हो गई. पहले भावुक कर देने वाला दृश्य अब एक धोखेबाज प्रेमी की कहानी में बदल गया है. पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और जांच जारी है.