Tej Pratap Yadav: बिहार की सियासत एक बार फिर तेज प्रताप यादव की घोषणा से गरमा गई है. विधानसभा चुनाव भले ही कुछ महीनों बाद होने हैं, लेकिन अभी से ही राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. सभी प्रमुख दल चुनावी मोड में आ चुके हैं और मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इस बार मुकाबला मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है, लेकिन इस बीच तेज प्रताप यादव की एंट्री ने एक नई परत जोड़ दी है.
तेज का ऐलान
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने रविवार को एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे. मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप न केवल आत्मविश्वास से लबरेज दिखे बल्कि उनका पहनावा भी बदला-बदला नजर आया.
मुकेश रोशन क्या बोले
तेज प्रताप यादव की इस घोषणा के बाद महुआ विधानसभा क्षेत्र में सियासी हलचल बढ़ गई है. इसी सिलसिले में वर्तमान राजद विधायक मुकेश रोशन ने भी बयान दिया. उन्होंने कहा, “मैं राजद का सच्चा सिपाही हूं और जो भी निर्णय हमारे नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव लेंगे, वह हम सभी को मान्य होगा. महुआ की जनता ने पहले भी मुझे आशीर्वाद दिया और मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में भी देगी.”
तेज प्रताप की ओर से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद यह साफ हो गया है कि महुआ सीट इस बार बेहद हॉट बन चुकी है. जहां एक ओर तेज प्रताप अपनी व्यक्तिगत लोकप्रियता और पारिवारिक विरासत के सहारे मैदान में उतरेंगे, वहीं राजद अपने संगठनात्मक ढांचे और समर्पित कार्यकर्ताओं के दम पर सीट बचाने की कोशिश करेगी. आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मुकाबला दो राजद चेहरों के बीच टकराव में बदलता है या कोई नया मोड़ लेता है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में आंधी-तूफान चलने के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट