22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Liquor: जमीन के अंदर से मिला शराब का जखीरा, डॉग स्क्वॉयड की मदद से चल रहा था तलाशी अभियान

Bihar Liquor: मुजफ्फरपुर के मनियारी इलाके में पुलिस और डॉग स्क्वायड ने देसी शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.  छापेमारी में करीब एक हजार लीटर शराब बरामद हुई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. 

Bihar Liquor: मनियारी थाना क्षेत्र में पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने अवैध देसी शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.  पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी करते हुए करीब एक हजार लीटर कच्चा देसी शराब को बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया.  बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही शराब माफिया फिर से सक्रिय हो गए हैं.  इसे देखते हुए पुलिस अब खोजी कुत्तों (डॉग स्क्वॉयड) की मदद से गांव-गांव में छापेमारी कर रही है. 

डॉग स्क्वॉयड की मदद से हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस को लगातार इलाके में देसी शराब बनाए जाने और बेचे जाने की जानकारी मिल रही थी.  इसी के चलते डॉग स्क्वॉयड को छानबीन में लगाया गया.  कुत्तों ने गांव की झाड़ियों, बागानों और मिट्टी के नीचे छुपाकर रखी गई शराब को सूंघकर ढूंढ निकाला. जैसे ही डॉग स्क्वॉयड एक जगह जाकर भौंकने लगा, वहां खुदाई की गई और छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में देसी शराब बरामद हुई.  पुलिस ने इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अभियान में शामिल रहे अधिकारी

इस पूरे अभियान में मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार, सब-इंस्पेक्टर जयशंकर राय, डॉग स्क्वॉयड की टीम, पुलिसकर्मी पंकज कुमार और अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल रहे. सब-इंस्पेक्टर जयशंकर राय ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. अवैध शराब के धंधे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और लगातार निगरानी रख रही है. 

(मानसी सिंह की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: बाबा साहेब के अपमान मामले में शाहनवाज हुसैन ने लालू को घेरा, कहा- विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता…

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel