27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patepur Vidhan Sabha: पातेपुर में प्रधानमंत्री ने दी सौगात, 400 लोगों को मिली पीएम आवास योजना की पहली किश्त

Patepur Vidhan Sabha: बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर विधानसभा में PM आवास योजना के तहत लाभार्थियों को पहली किश्त दी गई है. किश्त के तौर पर 400 लोगों के अकाउंट में एक लाख रूपये ट्रांसफर किए गए है. मौके पर मौजूद पातेपुर विधायक ने कार्यक्रम के बाद जनता दरबार बुलाई और लोगों की परेशानी सुनी.

Patepur Vidhan Sabha: बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर नगर पंचायत स्थित बजरंग चौक पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत कार्यादेश वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पातेपुर के विधायक लखेंद्र पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत के पदाधिकारी दीपशिखा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें नगर पंचायत के 400 लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त के रूप में एक एक लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की गई.

वर्षों से खुदके घर का था सपना

कार्यक्रम में विधायक लखेंद्र पासवान, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सनोज पासवान, उपमुख्य पार्षद रविरंजन कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी दीपशिखा ने लाभार्थियों को कार्यादेश पत्र वितरित किए. विधायक ने बातचीत के दौरान कहा कि वर्षों से वे अपने खुद के घर की आस लगाए बैठे थे, जो अब पूरी हो रही है.

समारोह में नगर पंचायत के जेई दीनबंधु कुमार, सहायक छोटू कुमार, वार्ड पार्षद अमृता कुमारी, संगीता देवी, जयलाल पासवान, समाजसेवी पप्पू कुशवाहा और नगर मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जनता दरबार का किया आयोजन

इसी दिन विधायक ने अपने आवास पर जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याएं भी सुनी. दर्जनों लोगों ने अपनी व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याएं उनके सामने रखी, जिनमे से कई का समाधान उन्होंने मौके पर ही किया. जनता दरबार के दौरान उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम भी सुना.

विधायक पासवान ने बताया कि पातेपुर में एक पर्यटक स्थल का प्रस्ताव भी पारित हुआ है, जिससे स्थानीय विकास को नई दिशा मिलेगी. विकास कार्यों पर चर्चा के दौरान उन्होंने जनता को पेंशन स्कीम की वृद्धि के बारे में बताया जोकि अब 400 रूपये से बढ़कर 1100 रूपये कर दी गई है.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel